21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

27 मार्च से बागडोगरा-दिल्ली रात्रि विमान सेवा, कारोबारियों में उत्साह

सिलीगुड़ी. मार्च महीने के अंतिम सप्ताह से बागडोगरा हवाई अड्डे से रात्रिकालीन विमान सेवा शुरू होने जा रही है. इस खबर से उत्तर बंगाल के पर्यटन व्यवसायियों में खुशी है. दिल्ली-बागडोगरा एवं बागडोगरा-दिल्ली रात्रिकालीन उड़ान के साथ ही बागडोगरा-कोलकाता एवं कोलकाता-बागडोगरा रात्रिकालीन सेवा जल्द शुरू करने की मांग की गयी है. यह मांग ईस्टर्न हिमालय […]

सिलीगुड़ी. मार्च महीने के अंतिम सप्ताह से बागडोगरा हवाई अड्डे से रात्रिकालीन विमान सेवा शुरू होने जा रही है. इस खबर से उत्तर बंगाल के पर्यटन व्यवसायियों में खुशी है. दिल्ली-बागडोगरा एवं बागडोगरा-दिल्ली रात्रिकालीन उड़ान के साथ ही बागडोगरा-कोलकाता एवं कोलकाता-बागडोगरा रात्रिकालीन सेवा जल्द शुरू करने की मांग की गयी है.

यह मांग ईस्टर्न हिमालय ट्रेवल ऐंड टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन (एतवा) ने बागडोगरा हवाई अड्डा प्रबंधन के जरिये विभिन्न एयरलाइंस से की है. अगर दिल्ली के साथ कोलकाता से भी रात्रिकालीन परिसेवा नियमित रूप से शुरू हो जाती है, तो सिलीगुड़ी के होटल और रेस्त्रां व्यवसायियों को काफी फायदा होगा. बागडोगरा हवाई अड्डे के निदेशक राकेश सहाय ने बताया कि आगामी 27 मार्च से रात्रिकालीन दिल्ली-बागडोगरा और इसकी वापसी उड़ान शुरू होने जा रही है.


गत बुधवार को बागडोगरा हवाई अड्डे से विमान सेवा परिचालन की ग्रीष्मकालीन सूची जारी की गयी. इसके मुताबिक दिल्ली-बागडोगरा की रात्रिकालीन परिसेवा आगामी 27 मार्च से लेकर 20 सितंबर तक चलेगी. इंडिगो का एक विमान शाम को 7 बजे बागडोगरा हवाई अड्डे पर उतरेगा और उसी रात को दिल्ली लौट जायेगा. अभी बागडोगरा हवाई अड्डे पर सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4.30 बजे के बीच एक अंतरराष्ट्रीय विमान और 12 जोड़ा घरेलू विमान उड़ान भरते हैं. शाम 4.30 बजे के बाद बागडोगरा हवाई अड्डे से कोई उड़ान नहीं है.

शाम के बाद दिल्ली के लिए विमान सेवा शुरू होने की खबर से इस इलाके के पर्यटन व्यवसायियों के सबसे बड़े संगठन एतवा ने खास तौर पर खुशी जतायी है. संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष सम्राट सान्याल ने कहा कि 2014 के अक्टूबर महीने में एक एयरलाइन ने बागडोगरा हवाई अड्डे से अपनी रात्रिकालीन सेवा शुरू की थी, लेकिन यह सेवा महीने भर के अंदर ही बंद हो गयी थी. पर्यटकों की संख्या बढ़ने के लिहाज से दिल्ली की रात्रिकालीन विमान सेवा शुरू होना महत्वपूर्ण है.

लेकिन अगर कोलकाता से भी रात में विमान बागडोगरा में उतरे, तो पर्यटकों को और सुविधा होगी. इसके लिए हमने हवाई अड्डे के प्रबंधन के माध्यम से एयरलाइन कंपनियों से अनुरोध किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें