27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वकील की पत्नी हत्या मामला: रहस्य गहाराया

घर से गैर कानूनी हथियार बरामद,पति गिरफ्तार रायगंज : उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज शहर के तुलसीतला इलाके में सरकारी वकील के पत्नी की हत्या के मामले में रहस्य गहरा गया है़ पुलिस ने पति को ही गिरफ्तार कर लिया है़ यह घटना बृहस्पतिवार देर शाम को घटी थी. मृतका का नाम रेणुका बसु बताया […]

घर से गैर कानूनी हथियार बरामद,पति गिरफ्तार
रायगंज : उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज शहर के तुलसीतला इलाके में सरकारी वकील के पत्नी की हत्या के मामले में रहस्य गहरा गया है़ पुलिस ने पति को ही गिरफ्तार कर लिया है़ यह घटना बृहस्पतिवार देर शाम को घटी थी.
मृतका का नाम रेणुका बसु बताया गया है.
हांलाकि इस हत्या में उसके पति देवाशीष बसु का हाथ या नहीं,पुलिस इस बारे में कुछ भी नहीं बता रही है़ उसे गैर कानूनी रूप से हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है़ यहां उल्लेखनीय है कि बृहस्पतिवार की रात को रेणुका की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी़ पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रेणुका बसु रात के करीब आठ बजे तुलसीतला के खरमूजा घाट स्थित अपने घर में अकेली थी. उनके पति देवाशीष बसु बाजार की ओर गये हुए थे. कुछ देर बाद जब वह घर लौटे तो अपनी पत्नी को लहुलूहान देखा. वह चिखने-चिल्लाने लगे. उनकी आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गये. रेणुका बसु को आनन-फानन में रायगंज जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस को शुरू से ही पति देवाशीष घोष पर शक था़ देवाशीष बसु रायगंज अदालत में सरकारी वकील हैं. रायगंज के डीएसपी शुभेन्दू मंडल तथा अन्य पुलिस अधिकारी इस मामले की जांच में जुट गए़ पुलिस सूत्रों ने आगे बताया कि पति पर शक होने की वजह से उसके घर में तालाशी ली गयी़
घर से एक पिस्तौल बरामद किया गया है़ माना जा रहा है कि इसी पिस्तौल से रेणुका की हत्या की गयी है़अपराधी बाहर से आकर हत्या करे और हथियार भी छोड़ दे,ऐसा होता नहीं है़ पुलिस को शक है कि उसी ने अपनी पत्नी की हत्या की होगी़ पुलिस ने उसे आज रायगंज अदालत में पेश किया़ पुलिस ने अदालत से आरोपी की पांच दिनों की रिमांड मांगी है़ सरकारी वकी वकील के खिलाफ अभी आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें