27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर्क बहादुर ने बनायी नयी पार्टी

सिलीगुड़ी़: गोजमुमो के बागी नेता तथा कालिम्पोंग के विधायक हर्क बहादुर छेत्री ने बुधवार को अपनी नयी पार्टी का ऐलान कर दिया़ कालिम्पोंग के मेला ग्राउंड में आयोजित एक जनसभा के दौरान उन्होंने अपनी नयी पार्टी की घोषणा की़ इस नयी पार्टी का नाम जन आंदोलन पार्टी (जेएपी) रखा गया है़. इसके साथ ही उन्होंने […]

सिलीगुड़ी़: गोजमुमो के बागी नेता तथा कालिम्पोंग के विधायक हर्क बहादुर छेत्री ने बुधवार को अपनी नयी पार्टी का ऐलान कर दिया़ कालिम्पोंग के मेला ग्राउंड में आयोजित एक जनसभा के दौरान उन्होंने अपनी नयी पार्टी की घोषणा की़ इस नयी पार्टी का नाम जन आंदोलन पार्टी (जेएपी) रखा गया है़.

इसके साथ ही उन्होंने पार्टी की घोषणा पत्र भी जारी कर दिया है़ इसमें अलग गोरखालैंड राज्य की बात तो कही गयी है, लेकिन इसको लेकर आंदोलन करने की बात नहीं कही गयी है़ इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए श्री बहादुर ने आश्चर्यजनक रूप से गोजमुमो प्रमुख विमल गुरुंग पर जोरदार हमला नहीं बोला़ हालांकि गोजमुमो की उन्होंने जरूर आलोचना की और कहा कि यह पार्टी ठेकेदारों से कमीशन लेने वाली पार्टी बनकर रह गयी है़ उन्होंने कहा कि पहाड़ पर शांति और विकास जरूरी है़ गोरखालैंड के नाम पर आंदोलन करने से कुछ नहीं होगा़ उल्टे पहाड़ का विकास प्रभावित होगा़ उन्होंने कालिम्पोंग को अलग जिला बनाने की राज्य सरकार की घोषणा को अपनी उपलब्धि बतायी और इसके साथ ही अगला विधानसभा चुनाव भी कालिम्पोंग से ही लड़ने का ऐलान कर दिया़ हालांकि दार्जिलिंग तथा कार्सियांग विधानसभा सीट से अपनी पार्टी के उम्मीदवार उतारने को लेकर कोई बात नहीं की़ हर्क बहादुर ने अपनी पार्टी में महेंद्र पी लामा को ऊंची जगह दी है़ उन्होंने पार्टी को सही दिशा निर्देश देने के लिए एक ब्यूरो का गठन किया है और श्री लामा को इस ब्यूरो का चेयरमैन बनाया गया है़.

श्री छेत्री ने कहा कि इस नयी पार्टी के गठन के बाद पहाड़ पर एक नयी शुरूआत हुई है़ पहाड़ पर एक बार फिर से परिवर्तन की बयार बहेगी़ उनकी पार्टी पहाड़ के विकास और यहां की समस्या को दूर करने के लिए काम करेगी़ हर्क बहादुर छेत्री की नयी पार्टी में गोजमुमो के भी कई हैवीवेट नेताओं के शामिल होने की संभावना व्यक्त की जा रही थी़ आज इस नयी पार्टी के बनने के बाद गोजमुमो का कोई भी बड़ा नाम इस पार्टी क साथ नहीं जुड़ा़ कभी गोजमुमो के साथ रहे अमर लामा और अनमोल प्रसाद ही आज भी हर्क बहादुर के साथ दिखे़ यह दोनों गोजमुमो छोड़ने के बाद से ही हर्क बहादुर के साथ हैं.

आज गोजमुमो की जवाबी कार्यवाही

हर्क बहादुर छेत्री द्वारा नयी पार्टी बनाने के बाद गोजमुमो ने उन्हें उनको घर में ही घेरने की तैयारी कर ली है़ गोजमुमो सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कल गुरुवार को उसी मेला ग्राउंड में गोजमुमो एक जनसभा करेगी,जहां हर्क बहादुर ने अपनी नयी पार्टी का ऐलान किया है़ इस जनसभा को स्वयं गोजमुमो प्रमुख विमल गुरुंग संबोधित करेंगे़

कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा: रोशन गिरि

गोजमुमो नेता रोशन गिरि का कहना है कि हर्क बहादुर द्वारा नयी पार्टी बनाने से गोजमुमो के सेहत पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा़ पहाड़ की जनता गोरखालैंड और उनकी पार्टी के साथ है़ उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों को लेकर उनकी पार्टी शीघ्र ही बैठक करेगी और आगे की रणनीति पर चरचा करेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें