27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 फरवरी को तृणमल निकालेगी पदयात्रा

सिलीगुड़ी़ : तृणमूल कांग्रेस ने आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी़ इसको लेकर पार्टी अभी से ही विशेष रणनीति पर काम कर रही है़ चुनाव से पहले पार्टी हर घर में जाकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा किये गए कार्यों का प्रचार करना चाहती है़ इसके लिए पार्टी ने अगले महीन 22 फरवरी […]

सिलीगुड़ी़ : तृणमूल कांग्रेस ने आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी़ इसको लेकर पार्टी अभी से ही विशेष रणनीति पर काम कर रही है़ चुनाव से पहले पार्टी हर घर में जाकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा किये गए कार्यों का प्रचार करना चाहती है़ इसके लिए पार्टी ने अगले महीन 22 फरवरी से पूरे राज्य में पदयात्रा निकालने का निर्णय लिया है़ यह जानकारी राज्य के खेलमंत्री अरूप विश्वास ने दी है़ वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ दार्जिलिंग आए हुए हैं.

दार्जिलिंग में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद तृणमूल सरकार के साढे चार साल के शासन काल में पश्चिम बंगाल ने विकास के नये आयाम तय किये है़ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इतना काम कर दिया है कि इतना काम वाम मोरचा सरकार ने अपने 34 साल के शासन काल में नहीं किया़ राज्य सरकार ने आमलोगों की लिए जो काम किये हैं उसकी जानकारी आमलोगों को दी जायेगी़.

इसी को ध्यान में रखकर इस पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है़ श्री विश्वास ने कहा कि 25 से 28 फरवरी तक राज्य के सभी ब्लॉकों के साथ ही सभी नगरपालिका क्षेत्र में इस पदयात्रा का आयोजन किया जायेगा़ इस पदयात्रा में ना केवल आम तृणमूल कार्यकर्ता बल्कि पार्टी के नेता और मंत्री भी शामिल होंगे़ यह एक तरह से मां माटी पदयात्रा होगी़ श्री विश्वास ने आगे कहा कि राज्य सरकार ने पिछले साढ़े चार साल के कार्यकाल में जो काम किये हैं इसकी जानकारी सभी को दी जायेगी़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें