बदमाशों ने छात्रा के सिर पर ईंट से वार किया. सभी घायलों की चिकित्सा मालदा मेडिकल कॉलेज में चल रही है. पीड़ित छात्रा ने इंगलिश बाजार महिला थाने में शिकायत दर्ज करायी है. बदमाशों ने छात्रा के घर में भी तोड़फोड़ की है.
Advertisement
महंगा पड़ा विरोध: 11वीं की छात्रा पर बदमाशों का कहर, दुष्कर्म की कोशिश
मालदा: पड़ोसी युवक द्वारा छेड़छाड़ का विरोध करना 11वीं की एक छात्रा को काफी महंगा पड़ गया. आरोप है कि उस युवक ने कुछ बदमाशों को साथ में लेकर छात्रा और उसके परिवारवालों के साथ जमकर पारपीट की. यहां तक कि परिवारवालों के सामने ही छात्रा के साथ दुष्कर्म की कोशिश की गयी. गुरुवार की […]
मालदा: पड़ोसी युवक द्वारा छेड़छाड़ का विरोध करना 11वीं की एक छात्रा को काफी महंगा पड़ गया. आरोप है कि उस युवक ने कुछ बदमाशों को साथ में लेकर छात्रा और उसके परिवारवालों के साथ जमकर पारपीट की. यहां तक कि परिवारवालों के सामने ही छात्रा के साथ दुष्कर्म की कोशिश की गयी. गुरुवार की रात यह घटना इंगलिश बाजार थाना अंतर्गत एक गांव में घटी. बदमाशों के हमले में छात्रा के साथ-साथ उसके पिता-मां सहित पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गये हैं.
क्या है घटना
पुलिस सूत्रों के अनुसार, कोकलामारी प्रमिला बालिका उच्च विद्यालय में 11वीं की एक छात्रा के साथ पड़ोसी अब्दुल सत्तार, महिदुर सत्तार व उनके दोस्त छेड़छाड़ करते थे. दोनों ही परिवार के बीच काफी दिनों से जमीन विवाद भी चल रहा था. कुछ दिनों से वे छात्रा को परेशान कर रहे थे. बुधवार को भी छेड़छाड़ की गयी, तब छात्रा ने बदमाशों को पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की धमकी दी थी. 24 घंटे के अंदर ही बदमाशों ने उस छात्रा के घर पर हमला कर दिया. परिवार के सामने ही उसके कपड़े फाड़ डाले और दुष्कर्म की कोशिश की गयी. उस समय छात्रा के विकलांग पिता व मां घर में ही थे. दोनों बीच-बचाव करने आये. बदमाशों ने दोनों के साथ मारपीट की.
इस बीच, छात्रा के दादा और दादी के साथ भी मारपीट की गयी. शोर सुन कर आसपास के लोग वहां जमा होने लगे. भीड़ को आते देख सभी आरोपी फरार हो गये. पीड़िता की मां का कहना है कि घर के सामने एक जमीन पर कब्जे को लेकर पड़ोसी अब्दुल सत्तार के साथ विवाद चल रहा है. इस विवाद की वजह से वह उनकी बेटी की इज्जत पर धावा बोल देगा, यह कभी नहीं सोचा था. उनकी बेटी के साथ बुरी तरह से मारपीट की गयी है और घर के अन्य सदस्यों के साथ भी बदमाशों ने मारपीट की. सभी लोग बुरी तरह से घायल होकर अस्पताल में भरती हैं.
पीड़िता को अब भी िमल रही धमकियां
पीड़ित छात्रा का कहना है कि शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद भी पुलिस ने किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की है. अब सभी उसे घर लौटने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. परिवार के सारे लोग भयभीत हैं. पूरे मामले की जानकारी इंगलिश बाजार थाने को दे दी गई है. बदमाश मामला वापस लेने का दबाव डाल रहे हैं.
क्या कहते हैं एसपी
मालदा के एसपी प्रसून बनर्जी ने बताया है कि 11वीं कक्षा की एक छात्रा व उसके परिवारवालों के साथ मारपीट की घटना घटी है. स्थानीय पांच बदमाशों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. प्राथमिक जांच से ऐसा लगता है कि दोनों परिवारों के बीच आपसी विवाद की वजह से यह घटना घटी है. सभी आरोपी इलाके से फरार हो गये हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement