Advertisement
महिला बॉल बैडमिंटन टीम घोषित
रूपा राइ बनी कप्तान सिलीगुड़ी : 15 से 15 जनवरी तक हावड़ा में होने वाले बॉल बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए दार्जिलिंग की महिला टीम घोषित कर दी गई है. दार्जिलिंग जिला बॉल बैडमिंटन संघ की सचिव ममता विश्वकर्मा ने बताया है कि दार्जिलिंग के अलावा सोनादा, कर्सियांग, सिलीगुड़ी तथा बागडोगरा के खिलाड़ियों को लेकर टीम […]
रूपा राइ बनी कप्तान
सिलीगुड़ी : 15 से 15 जनवरी तक हावड़ा में होने वाले बॉल बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए दार्जिलिंग की महिला टीम घोषित कर दी गई है. दार्जिलिंग जिला बॉल बैडमिंटन संघ की सचिव ममता विश्वकर्मा ने बताया है कि दार्जिलिंग के अलावा सोनादा, कर्सियांग, सिलीगुड़ी तथा बागडोगरा के खिलाड़ियों को लेकर टीम का गठन किया गया है. टीम में कुल 10 खिलाड़ियों का चयन किया गया है.
रूपा राई टीम की कप्तान होंगी. टीम में शरिता चेती, अनमोल विश्वकर्मा, किरण गुरूंग, रूपा दास, मोलू गुरूंग, दीप्ति सेन, रंजना दास, सोनी चटर्जी तथा जसमीन इराइली को शामिल किया गया है. कोच मार्सल एडमन होंगे. मैनेजर श्रीजना खनाल को बनाया गया है.
ममता विश्वकर्मा ने आगे कहा कि इस टूर्नामेंट के आधार पर बंगाल टीम का चयन किया जायेगा. यही टीम नई दिल्ली में होने वाले खेल महोत्सव 2016 में होने राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement