सिलीगुड़ी : दार्जिलिंग मोड़,चेतना कुष्ट आश्रममें रविवार को विधायक फंड से स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. इस संबंध में सिलीगुड़ी के विधायक डॉ.रूद्र नाथ भट्टाचार्य ने कहा कि कुष्ट आश्रम में 22 परिवार रहते हैं सभी सदस्यों की स्वास्थ्य जांच की गयी.
उन्होंने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य जांच शिविर हमेशा लगाये जाते हैं और लगाये जाते रहेंगे. उन्होंने कहा कि बच्चें से लेकर बूढ़े सभी की स्वास्थ्य जांच की गयी. इस दौरान डॉक्टर संगीता भट्टाचार्य के अलावा और भी कई डॉक्टर उपस्थित थे.