Advertisement
मयनागुड़ी से पांच बदमाश गिरफ्तार किये गये
जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुड़ी थाना पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे डकैतों के एक दल को धर-दबोचा है. इनके पास से कई हथियार भी जब्त किये गये हैं. यह सभी बदमाश मयनागुड़ी तथा चेंगड़ाबांधा इलाके में काफी दिनों से चोरी-डकैती आदि की घटना में लिप्त थे. काफी दिनों से पुलिस इनकी तलाश […]
जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुड़ी थाना पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे डकैतों के एक दल को धर-दबोचा है. इनके पास से कई हथियार भी जब्त किये गये हैं. यह सभी बदमाश मयनागुड़ी तथा चेंगड़ाबांधा इलाके में काफी दिनों से चोरी-डकैती आदि की घटना में लिप्त थे. काफी दिनों से पुलिस इनकी तलाश कर रही थी. बुधवार की रात को मयनागुड़ी थाना पुलिस ने सुष्टिरहाट इलाके से इन पांचों डकैतों को गिरफ्तार किया.
मयनागुड़ी थाना के आइसी सुकुमार मिश्र ने बताया है कि यह सभी डकैत मुख्य रूप से गाय की चोरी करने में लगे हुए थे. इन लोगों के पास से पुलिस ने एक गाड़ी भी जब्त की है. गिरफ्तार डकैतों के नाम तजीबुर हुसैन, ममताजुर रहमान, असबुल जमान, मोहम्मद कादिर तथा एंनुल हक बताया गया है.
पुलिस अधीक्षक आकाश माघारिया का कहना है कि पुलिस इन लोगों को रिमांड पर लेगी. यह लोग सुष्टिरहाट के राशन डीलर उमा प्रसाद चौधरी के घर डकैती की योजना बना रहे थे. इन डकैतों के पास से पुलिस ने डब्ल्यूबी-79-3586 नंबर की एक टाटा सुमो गाड़ी को भी जब्त कर लिया है.यह गाड़ी चेंगराबांधा के सैदुल रहमान की है. वह भी एक कुख्यात बदमाश है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement