सिलीगुड़ी: तृणमूल सरकार सरकारी व जनता के पैसे को लूट रही है. और लूटने वाले का बचा भी रही है. सीबाआई जांच से डर रही है तृणमूल. यादवपुर यूनिवर्सिटी जांच कमेटी के पहले वॉल्यूम में इसकी पोल खुल गयी है.
पुलिस प्रशासन से लेकर हर महकमें में लोग स्वेच्छा व पारदर्शिता से काम नहीं कर पा रही है. नगर निगम के बदहाली में कांग्रेस और तृणमूल दोनों की भूमिका है. इसमें तृणमूल की अधिक है.
यह कहना है पूर्व नगर विकास मंत्री अशोक नारायण भट्टाचार्य का. वह शुक्रवार को बाघाजतीन पार्क में एसजेडीए घोटाला, सारधा चिट फंड, नगर निगम के विकास को ठप करना आदि विषयों को लेकर सभा को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता उज्जवल चौधरी, जीवेश सरकार सहित विभिन्न सदस्य उपस्थित थे.