28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुपुर गैंगरेप : सेना ने दर्ज किया बयान जांच में सहयोग करेगी

आरोपी जवान को पुलिस हिरासत में भेजा हावड़ा के सीजेएम कोर्ट में गिरफ्तार जवान की हुई पेशी हावड़ा : अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन की मिलिट्री बोगी में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप के आरोपी फौजी मंजरीश त्रिपाठी को मंगलवार को हावड़ा जिला अदालत में पेश किया गया. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) तनुश्री राय की अदालत ने आरोपी […]

आरोपी जवान को पुलिस हिरासत में भेजा
हावड़ा के सीजेएम कोर्ट में गिरफ्तार जवान की हुई पेशी
हावड़ा : अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन की मिलिट्री बोगी में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप के आरोपी फौजी मंजरीश त्रिपाठी को मंगलवार को हावड़ा जिला अदालत में पेश किया गया. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) तनुश्री राय की अदालत ने आरोपी को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. इधर, सेना ने दोनों का बयान दर्ज कर जांच में सहयोग करने का आश्वासन दिया है.
सुबह झारखंड के मधुपुर से उपासना एक्सप्रेस से मंजरीश को हावड़ा लाया गया. पीड़िता को भी कार से हावड़ा लाया गया. मामले को मधुपुर से हावड़ा जीआरपी के हवाले कर दिया गया है. हावड़ा जीआरपी सूत्रों के मुताबिक, आरोपी जवान के हावड़ा स्टेशन पहुंचने पर सेना की पूर्वी कमान के मुख्यालय फोर्ट विलियम से दो अधिकारी सुबह लगभग 11 बजे हावड़ा स्टेशन पहुंचे.
इसके बाद हावड़ा जीआरपी के कार्यालय में पीड़िता और आरोपी के बयान की बारी-बारी से वीडियो रिकॉर्डिंग की गयी. सेना के दोनों अधिकारियों ने हावड़ा जीआरपी को जांच में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. साथ ही सेना के दो फरार आरोपी जवानों के घर का पता भी जांच अधिकारियों के हवाले कर दिया गया.
रविवार को हावड़ा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर आठ का वीडियो फुटेज भी कलेक्ट करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सेना ने अपने स्तर से भी इसकी जांच करने का निर्णय लिया है. पीड़िता के बयान के मुताबिक, रविवार को हावड़ा के प्लेटफॉर्म नंबर आठ से वह अमृतसर एक्सप्रेस में चढ़ी थी. लिहाजा इसका सीसीटीवी फुटेज मिलने पर आरोपियों के खिलाफ और भी पुख्ता सबूत हासिल होंगे.
मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि
पीड़िता की मेडिकल जांच हावड़ा जिला अस्पताल में करायी गयी. मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी भवानी दास ने बताया कि जांच में पता चला है कि नाबालिग के साथ एक से अधिक बार रेप किया गया है. उसके साथ की गयी जबरदस्ती से बने जख्मों के निशान इसे साबित करते हैं. अदालत में इसकी रिपोर्ट पेश की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें