Advertisement
छात्र की मौत के बाद प्रदर्शन
कूचबिहार : बांग्लादेश की सीमा के नजदीक कूचबिहार जिले में चंग्रबांधा चौरंगी पर स्थानीय लोगों ने सड़क को बंद कर दिया. वह सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों द्वारा कथित तौर पर गोलीबारी करने के बाद एक छात्र की मौत के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसकी वजह […]
कूचबिहार : बांग्लादेश की सीमा के नजदीक कूचबिहार जिले में चंग्रबांधा चौरंगी पर स्थानीय लोगों ने सड़क को बंद कर दिया. वह सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों द्वारा कथित तौर पर गोलीबारी करने के बाद एक छात्र की मौत के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसकी वजह से सिलीगुड़ी से कूचबिहार और मठभांगा से चंग्रबांधा का यातायात बाधित रहा. उन्होंने कहा कि पुलिस उस इलाके में लगातार गश्त लगा रही है और वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. चंग्रबांधा क्षेत्र में शुक्रवार रात अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गश्त लगाते समय बीएसएफ के जवानों ने कथित तौर पर गोलीबारी की जिसमें एक छात्र की मौत हो गयी. मृतक तपन बर्मन चंग्रबांधा कॉलेज में द्वितीय वर्ष का छात्र था. बीएसएफ अधिकारियों ने इस मामले में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement