नाबालिग छात्रा के पिता ने इस मामले को लेकर छठी रविदास नामक एक युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है. घटना के बाद से ही आरोपी युवक फरार है. पुलिस ने पूछताछ के लिए पीड़िता की एक सहेली को हिरासत में लिया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा 9 दिसंबर से ही लापता थी.
उसके गुम होने की शिकायत परिवार वालों ने थाने में भी दर्ज करायी है. पुलिस ने आगे बताया कि 9 दिसंबर को जब वह छात्रा ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकली तभी आरेपी छठी रविदास बाइक में घुमाने की बात कर उसे अपने साथ ले गया. एक सप्ताह से भी अधिक समय तक उसने गाजोल से 15 किलोमीटर दूर आदिना इलाके में छात्रा को बंधक बनाकर रखा और कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया. छात्रा को हाथ-पैर बांध कर एवं मुंह में कपड़ा ठूंसकर एक हाथी घर में रखा गया था. छात्रा ने एक बार भागने की कोशिश भी की थी तब उसके साथ आरोपी युवक ने जमकर मारपीट की. बाद में छात्रा को उसके घर के सामने फेंक कर युवक फरार हो गया. इस मामले में पुलिस अधीक्षक प्रसुन्न बनर्जी का कहना है कि एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना घटी है और उसको लेकर गाजोल थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर करी है. छात्रा की एक सहेली से पूछताछ की जा रही है.