सिलीगुड़ी़: कन्या भ्रूण हत्या रोकने और लोगों को इस दिशा में जागरूक करने के लिए रीषिका साहू भुवनेश्वर से स्कूटी से देश भ्रमण करने निकली हैं. जगह-जगह रूककर वे लोगों को अपने अभियान से जोड़ते हुए उन्हें बेटियों को संरक्षित कर समाज को दिशा देने का प्रयास कर रही है.
बेटियों को बचाने के संकल्प के साथ ही रीषिका साहू अपने निवास स्थान भुवनेश्वर से स्कूटी से अपनी जागरूकता रैली की शुरूआत की. आर्ट ऑफ लिविंग के तत्वावधान में सामाजिक कार्यों के लिए लोगों को प्रेरित करती है, जिनमें कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ लोगों को जागरूक करना भी शामिल है. पूरे देश को इस पावन कार्य से जोड़ने का बीड़ा उठाते हुए उन्होंने यह अभियान शुरू किया, जिसमें गाड़ियों से रैली, मेडिकल कॉलेजों में सेमिनार, इन्टर कॉलेज व जूनियर हाईस्कूल में भी सेमिनार का आयोजन करती है.अवनी इसी यात्रा के क्रम में वह सोमवार को सिलीगुड़ी पहुंची़ यहां आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से उनका भब्य स्वागत किया गया़ यहां पहुंचने पर रीषिका ने कहा कि आर्ट ऑफ लिविंग से जुड़ने के बाद गुरूदेव श्री श्री रविशंकर जी से मिली प्रेरणा और सहयोग से इस दिशा में कदम बढ़ाया. जिनमें इनके माता-पिता भी प्रोत्साहित हैं. उन्होंने बताया कि उनके पति भी स्कूटी से देश भ्रमण करने के लिए हिम्मत बंधाते हैं. उनके परिजनों ने भी इस कार्य के लिए भरपूर सहयोग दिया है और गुरू जनों के आशीष से वह देश भ्रमण करने के लिए निकल पड़ी.
वह अपने साथ में संकल्प कलश लेकर चल रही है. उनका कहना है कि ये कलश गुरू प्रेरणा के साथ ही शक्ति का भी प्रतीक है. इसे स्पर्श कर ही बेटियों को बचाने का संकल्प मिलता है़ इसके साथ ही साथ वह अपने आसपास के कम से कम 10 लोगों को जागरूक करने के लिए भी संकल्प कराती हैं.उन्होंने कहा कि उनकी इस यात्रा का समापन दिल्ली में होगा़ सिलीगुड़ी से वह आज ही दार्जिलिंग के लए रवाना हो गयी़