हावड़ा. पांचला थाना अंतर्गत पश्चिम पाड़ा में एक दंपती सहित एक ही परिवार के तीन सदस्यों की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी. तीनों की माैत को लेकर पूरे गांव में सनसनी फैली है. मृत दंपती का नाम धनंजय नस्कर (37) व श्रावणी नस्कर (30) है, जबकि तीसरे मृतक का नाम मल्लिका नस्कर है. पुलिस ने बताया कि धनंजय के चचेरे भाई की पत्नी मल्लिका थी. दोनों की मौत की खबर मिलते ही मल्लिका ने भी फंदा लगा लिया.
जानकारी के अनुसार, दंपती के बीच गुरुवार रात झगड़ा हुआ था. शुक्रवार सुबह बिस्तर पर श्रावणी मृत मिली. पत्नी को मृत देख धनंजय घर के पास एक पेड़ के सहारे फांसी लगा ली. इसकी खबर सुनते ही मल्लिका ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली. दंपती के मौत के साथ मल्लिका की मौत का क्या ताल्लुक है, यह अभी भी रहस्य बना हुआ है.
तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दूसरी तरफ श्रावणी के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस इस अजीबो-गरीब मामले को सुलझाने में जुटी है. हालांकि पुलिस अधीक्षक सुकेश जैन ने कहा कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि दोनों घटनाएं अलग-अलग हैं. एक दूसरे से कोई ताल्लुक नहीं है. बहरहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर जांच कर रही है.