दार्जिलिंग:प्राकृतिक सुंदरता और स्वच्छ जलवायु को देखने के लिए मुख्यमंत्री के संदकफू दौरा को लेकर पहाड़ पर चर्चा जोरों पर है. विशेष सूत्रों ने बताया है कि आगामी नवंबर महीने में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दार्जिलिंग के दौरे पर आ रही हैं. दौरे के दौरान मुख्यमंत्री के संदकफू जाने की संभावना भी है. लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
पिछले फरवरी एवं मार्च महीना में भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के संदकफू जाने का कार्यक्र म बनाया था, लेकिन किसी कारणवस वह नहीं जा सकीं. इधर, हिल्स तृणमूल कांग्रेस के पार्टी सूत्रों ने बताया है कि नवंबर महीने में कालिम्पोंग में पार्टी की एक सभा एवं सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मुख्यमंत्री आयेंगी.