24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बार-बार कोलकाता जाने के सवाल पर भड़के मेयर

सिलीगुड़ी. तृणमूल कांग्रेस द्वारा मेयर अशोक भट्टाचार्य के ऊपर बार-बार कोलकाता जाने के सवालिया निशान को लेकर सिलीगुड़ी में राजनीतिक पारा गरम हो गया है. तृणमूल के इस आरोप से माकपा नेता तथा सिलीगुड़ी के मेयर अशोक भट्टाचार्य भड़के हुए हैं और उन्होंने उत्तर बंगाल विकास मंत्री तथा तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गौतम देव […]

सिलीगुड़ी. तृणमूल कांग्रेस द्वारा मेयर अशोक भट्टाचार्य के ऊपर बार-बार कोलकाता जाने के सवालिया निशान को लेकर सिलीगुड़ी में राजनीतिक पारा गरम हो गया है. तृणमूल के इस आरोप से माकपा नेता तथा सिलीगुड़ी के मेयर अशोक भट्टाचार्य भड़के हुए हैं और उन्होंने उत्तर बंगाल विकास मंत्री तथा तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गौतम देव के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करने की धमकी दी है.

श्री भट्टाचार्य यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि उनके कोलकाता जाने पर तृणमूल कांग्रेस को सवाल नहीं उठाना चाहिए. तृणमूल कांगे्रस भ्रष्टाचारियों की पार्टी है और यही पार्टी अब उनके कोलकाता दौरे पर सवाल उठा रही है. वह सिलीगुड़ी नगर निगम के खरचे पर कोलकाता नहीं जाते हैं. अगर वह सरकारी खरचे पर बार-बार कोलकाता जा रहे हैं, तो मंत्री गौतम देव को सबूत देना चाहिए. वगैर सबूत के वह उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि इस मामले को लेकर शीघ्र ही वह गौतम देव को अपने वकील से एक कानूनी नोटिस भिजवायेंगे. कानूनी नोटिस का जवाब नहीं मिलने के बाद उनके खिलाफ मुकदमा करेंगे. यहां उल्लेखनीय है कि उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव बार-बार ही मेयर के कोलकाता दौरे पर सवालिया निशान लगाते हैं. दो दिनों पहले सिलीगुड़ी में भयंकर बारिश की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई थी. उस समय मेयर अशोक भट्टाचार्य सिलीगुड़ी में नहीं, बल्कि कोलकाता में थे. गौतम देव ने कहा था कि मेयर सिलीगुड़ी में जल निकासी की व्यवस्था सही तरीके से नहीं कर पा रहे हैं और अपने कोलकाता दौरे पर लाखों रुपये खर्च कर रहे हैैं. पिछले चार महीनों में मेयर जितनी बार कोलकाता का दौरा कर चुके हैं उतनी बार वह भी पिछले साढ़े चार वर्षों में कोलकाता नहीं गये हैं. इस पर अशोक भट्टाचार्य का कहना है कि वह सरकारी खरचे पर कोलकाता नहीं जाते हैं.

अगर मंत्री को लगता है कि वह सरकारी पैसे की हेराफेरी कर रहे हैं, तो उन्हें जांच करानी चाहिए. अशोक भट्टाचार्य ने मंत्री गौतम देव पर प्राकृतिक आपदा को लेकर भी राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भारी बारिश की वजह से सिलीगुड़ी के लोग परेशान हैं और ऐसी स्थिति में सबको मिल कर काम करना चाहिए. मंत्री ऐसा नहीं कर गंदी राजनीति कर रहे हैं. इतना ही नहीं, उनके इस्तीफे की मांग को लेकर पोस्टरिंग की जा रही है. तृणमूल समर्थकों तथा नेताओं ने उनके कार्यालय के बाहर पोस्टर लगा दिये थे, जो सही नहीं है. उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि वह भी उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव के इस्तीफे की मांग को लेकर उनके घर के सामने पोस्टर लगायेंगे.

क्या कहते हैं मंत्री
इस मुद्दे पर उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव का कहना है कि मेयर चाहे तो उनके खिलाफ मानहानि का केस कर सकते हैं. मेयर के सरकारी खरचे पर बार-बार कोलकाता जाने के जो भी सबूत होंगे, वह अब कोेर्ट में ही प्रस्तुत करेंगे. उनके घर पर इस्तीफा संबंधी पोस्टर लगाये जाने की अशोक भट्टाचार्य की धमकी पर गौतम देव ने कहा कि मेयर का यह गणतांत्रिक अधिकार है. उनकी जब इच्छा हो, उनके घर के सामने आकर पोस्टर लगा सकते हैं. मेयर को इन कायार्ें से अधिक जनता की चिंता होनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें