Advertisement
अलीपुरद्वार में आयुर्वेदिक स्पेशलिटी हॉस्पिटल
कोलकाता : राज्य के आयुर्वेदिक राज्य मंत्री अशीष बनर्जी ने घोषणा की कि अलीपुरद्वार के पास 25 एकड़ जमीन पर आयुर्वेदिक स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाया जायेगा. इसमें आयुर्वेदिक के साथ-साथ यूनानी, होमियोपैथी आदि से भी चिकित्सा की विशेष सुविधा होगी. पूजा के पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अस्पताल निर्माण का शिलान्यास करेंगी. बनर्जी ने सोमवार को विधानसभा […]
कोलकाता : राज्य के आयुर्वेदिक राज्य मंत्री अशीष बनर्जी ने घोषणा की कि अलीपुरद्वार के पास 25 एकड़ जमीन पर आयुर्वेदिक स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाया जायेगा. इसमें आयुर्वेदिक के साथ-साथ यूनानी, होमियोपैथी आदि से भी चिकित्सा की विशेष सुविधा होगी.
पूजा के पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अस्पताल निर्माण का शिलान्यास करेंगी. बनर्जी ने सोमवार को विधानसभा में ‘द वेस्ट बंगाल स्टेट आयुर्वेदिक हेल्थ सर्विस बिल, 2015 पर हुई बहस का जवाब देते हुए ये बातें कहीं. यह विधेयक पारित हो गया.
इस विधेयक के अनुसार अब आयुर्वेदिक कॉलेज में नियुक्त राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से नहीं होकर पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य नियुक्ति बोर्ड के माध्यम से होगी. बनर्जी ने कहा कि वाममोरचा के शासन काल में आयुर्वेद का कोई अलग विभाग नहीं था, लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अलग विभाग बनाया है.
होमियोपैथी का बजट चार लाख रुपये बढ़ा कर 35-45 लाख रुपये कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि आयुर्वेद के प्रचार के लिए प्रत्येक जिले में प्रशासनिक व्यवस्था की जायेगी. वरिष्ठ मेडिकल अधिकारी की नियुक्ति की जायेगी. सात जिलों दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, बीरभूम, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना आदि में इसकी प्रक्रिया शुरू हो गयी है, जबकि बाकी जिलों में मार्च तक काम पूरा हो जायेगा.
उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक कॉलेज में छात्रों को नौकरी देने के लिए कैंपस इंटरव्यू की व्यवस्था शुरू हुई है. कोलकाता में इको पार्क के पास 2.5 करोड़ रुपये की लागत से हर्बल गार्डेन बनाया जायेगा. इसके साथ ही दो और गार्डेन बनाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement