दोनों को बेरहमी से पीटा गया. दूसरी ओर तृणमूल समर्थकों ने माकपा नेता शंभू दे को बुरी तरह पीटा. तीनों को रात में ही खालपाड़ा स्थित एक नर्सिंग होम में भरती कराया गया. शंभू दे की स्थिति चिंताजनक है. पुलिस ने चौकी में ही हिंसा करने एवं तोड़फोड़ करने के आरोप में दो माकपा समर्थकों को गिरफ्तार किया है. तृकां एवं माकपा, दोनों की ओर से ही एक-दूसरे के खिलाफ हमला करने को लेकर पुलिस चौकी में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गई है.
Advertisement
सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव: दो पुलिसकर्मी समेत माकपा नेता जख्मी
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी महकमा परिषद त्रिस्तरीय चुनाव के मद्देनजर फूलबाड़ी-डाबग्राम विधानसभा क्षेत्र इलाके में तृणमूल विधायक व उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव के निर्देश पर किये जा रहे पार्टी स्तर पर सर्वे कार्य को लेकर मंगलवार रात को एनजेपी पुलिस चौकी रणक्षेत्र में तब्दील हो गयी. रात करीब 12 बजे तृकां व माकपा समर्थकों के […]
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी महकमा परिषद त्रिस्तरीय चुनाव के मद्देनजर फूलबाड़ी-डाबग्राम विधानसभा क्षेत्र इलाके में तृणमूल विधायक व उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव के निर्देश पर किये जा रहे पार्टी स्तर पर सर्वे कार्य को लेकर मंगलवार रात को एनजेपी पुलिस चौकी रणक्षेत्र में तब्दील हो गयी. रात करीब 12 बजे तृकां व माकपा समर्थकों के बीच जमकर हिंसक संघर्ष हुआ. बीच-बचाव करने आये एएसआई जलेश्वर राय व होमगार्ड रंजीत राय को भी हमलावरों ने नहीं बख्शा.
माकपा नेता अशोक भट्टाचार्य ने पुलिस को दी चेतावनी
माकपा नेता अशोक भट्टाचार्य ने बीती रात की घटना के मद्देनजर पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है कि आरोपी तृकां के कथित गुंडों को अगर चौबीस घंटे के अंदर गिरफ्तार नहीं किया गया, तो एनजेपी पुलिस चौकी का घेराव एवं रिले अनशन किया जायेगा. उन्होंने रात की घटना के लिए सीधे तौर पर मंत्री के दाहिने हाथ एवं तृकां के कथित गुंडे बिजन नंदी उर्फ जॉन पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जॉन ने अपनी गुंडावाहिनी के साथ पुलिस चौकी में माकपा समर्थकों पर जानलेवा हमला किया. श्री भट्टाचार्य ने पुलिस ज्यादती का आरोप लगाते हुए कहा कि हमले में माकपा समर्थक जख्मी हुए और पुलिस ने उल्टे माकपा के ही दो समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तृकां के चार हमलावरों को गिरफ्तार कर रात में ही छोड़ दिया गया. उन्होंने फोन पर ही सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के कमिश्नर मनोज वर्मा को चेतावनी देते हुए कहा कि खाकी वर्दी पर चढ़ रहा तृकां का रंग और बर्दाश्त नहीं की जायेगी. साथ ही तृकां के आरोपियों को भी चौबीस घंटे के अंदर गिरफ्तार करना होगा.
तृकां ने किया इनकार
तृकां के दार्जिलिंग जिला इकाई के महासचिव बिजन नंदी उर्फ जॉन ने रात की घटना के लिए माकपा को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि तृकां का इसमें कोई हाथ नहीं है. रात की घटना माकपा की खुद की गुटबाजी का नतीजा है. त्रिस्तरीय चुनाव के मद्देनजर माकपा तृकां को बदनाम करने की चुनावी राजनीति कर रही है.
माकपाइयों ने किया चौकी का घेराव
तृकां पर धांधली एवं पुलिस पर ज्यादती का आरोप लगाते हुए बुधवार को माकपा के राज्य कमेटी सदस्य और सिलीगुड़ी के मेयर अशोक भट्टाचार्य के नेतृत्व में माकपाइयों ने एनजेपी पुलिस चौकी का घेराव किया और विरोध प्रदर्शन किया. इससे पहले गेट बाजार स्थित पार्टी कार्यालय से विशाल प्रतिवाद रैली निकाली गई. रैली प्रमुख मार्गों से होते हुए पुलिस चौकी पहुंची और विरोध प्रदर्शन में तब्दील हो गई.
हमलावर बख्शे नहीं जायेंगे : पुलिस कमिश्नर
पुलिस कमिश्नर (सीपी) मनोज वर्मा का कहना है कि पुलिस चौकी में हुई तोड़फोड़ एवं ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों पर जानलेवा हमला करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. चाहे वह किसी भी राजनीति पार्टी से क्यों न जुड़े हों. उन्होंने बताया कि रात की घटना के विरूद्ध दो उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही पुलिस की ओर से चौकी में तोड़फोड़ करने, सरकारी संपत्ति नष्ट करने एवं ड्यूटी कर रहे सरकारी कर्मचारियों पर हमला करने का मामला दर्ज किया गया है. सभी आरोपी हमलावर जल्द सलाखों के पीछे होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement