सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी से सटे माटीगाड़ा थाना क्षेत्र के शिवमंदिर अठारहखायी अंचल के लेनिनपुर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी गयी. मंगलवार की सुबह जैसे ही यह खबर लोगों को मिली पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतकों की शिनाख्त बिजली विभाग से सेवानिवृत्त प्रदीप वर्धन (65), पत्नी दीप्ति वर्धन उर्फ दीपू (45) व बेटा प्रसेनजीत वर्धन उर्फ पपायी (27) के रूप में की गयी है.
प्रसेनजीत पीडब्ल्यूडी में काम करता था. हत्या सोमवार की रात को किसी वक्त हुई. आश्चर्य जताया जा रहा है कि आसपास घनी आबादी होने के बावजूद तीन-तीन हत्याएं हो गयीं और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी. हत्या की खबर पाकर घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गयी.
सूचना पाकर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा, माटीगाड़ा थाने के इंस्पेक्टर दीपांजन दास दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने पति-पत्नी व बेटे की लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया. पुलिस किसी नतीजे पर पहुंचने के बजाय सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर मामले की तफ्तीश कर रही है.
पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा का कहना है कि फिलहाल हत्यारों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. मौका-ए-वारदात से जिस स्थिति में लाशें बरामद हुईं, उससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि तीनों की हत्या गला घोंट कर की गयी है. मौत कैसे हुई, पुख्ता तौर पर यह जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.