सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही सभी राजनीतिक दलों ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. भाजपा ने महकमा परिषद के सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. आज सिलीगुड़ी जर्नालिस्ट क्लब मंे एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजप के राज्य महासचिव विश्वप्रिय रायचौधरी ने कहा कि पार्टी गोजमुमो तथा केपीपी के साथ मिल कर चुनाव लड़ेगी. गोजमुमो द्वारा अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा पर उन्होंने कहा कि गोजमुमो के साथ उनकी बातचीत जारी है.
नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि से पहले गोजमुमो के साथ सीटों का गठबंधन हो जायेगा. गोजमुमो लोकसभा चुनाव के पहले से ही एनडीए मंे शामिल है. लोकसभा चुनाव के दौरान गोजमुमो सुप्रीमो बिमल गुरुंग ने भाजपा उम्मीदवार एसएस अहलुवालिया के समर्थन की घोषणा की थी. लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार एसएस अहलुवालिया की भारी जीत हुई है. तब से लेकर अब तक गोजमुमो एनडीए के घटक दलों में शुमार है. उन्हांेने कहा कि भाजपा महकमा परिषद, ग्राम पंचायत तथा पंचायत समिति के सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी.
तृणमूल कांग्रेस तथा वाम मोरचा एवं कांग्रेस को कड़ी टक्कर देने के लिए भाजपा ने पूरी तैयारी कर रखी है. केपीपी ने भी भाजपा के साथ गठबंधन करने का भरोसा दिया है. श्री रायचौधरी ने आगे कहा कि शीघ्र ही केपीपी के साथ गठबंधन की घोषणा की जायेगी. भाजपा के लिए इस बार का महकमा परिषद चुनाव काफी महत्वपूर्ण है और पार्टी इस चुनाव मंे उल्लेखनीय प्रदर्शन करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस तथा भाजपा के बीच मिलीभगत का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यह सभी पार्टियां भाजपा को रेाकने के लिए आपस में मिल गयी है.
ऐसी परिस्थिति में भाजपा अपने सहयोगी दलों के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी और इन दलों को कड़ी टक्कर देगी. इस मौके पर श्री रायचौधरी ने बताया कि भाजपा ने चाय बागानों में अपने ट्रेड यूनियन संगठन का गठन कर लिया है. यह यूनियन उत्तर बंगाल के विभिन्न चाय बागानों मंे श्रमिकों के हित में काम करेगी.