17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्ट सिटी : सिलीगुड़ी का नाम शामिल करने का करेंगे अनुरोध

वेंकैया नायडू से मिलेंगे सिलीगुड़ी के भाजपा नेता सिलीगुड़ी : कंेद्र सरकार ने स्मार्ट सिटी परियोजना में शामिल किये जाने वाले शहरों के नामों की घोषणा कर दी है. इस सूची में सिलीगुड़ी का नाम भी होने के कारण यहां राजनीतिक पारा पूरे उफान पर है. तृणमूल कांग्रेस से लेकर भाजपा तक ने इस मामले […]

वेंकैया नायडू से मिलेंगे सिलीगुड़ी के भाजपा नेता

सिलीगुड़ी : कंेद्र सरकार ने स्मार्ट सिटी परियोजना में शामिल किये जाने वाले शहरों के नामों की घोषणा कर दी है. इस सूची में सिलीगुड़ी का नाम भी होने के कारण यहां राजनीतिक पारा पूरे उफान पर है. तृणमूल कांग्रेस से लेकर भाजपा तक ने इस मामले को लेकर मोरचा खोल दिया है और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. आज सिलीगुड़ी जर्नालिस्ट क्लब में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा के जिलाध्यक्ष रथींद्र बोस ने कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना में सिलीगुड़ी का नाम शामिल नहीं होने को लेकर वह काफी दु:खी है.

भाजपा चाहती है कि स्मार्ट सिटी परियोजना में सिलीगुड़ी का नाम भी शामिल हो. इसको लेकर वह शीघ्र ही कंेद्रीय शहरी तथा ग्रामीण विकास मंत्री वेंकैया नायडू से मुलाकात करेंगे. सिलीगुड़ी के भाजपा नेता दिल्ली जायेंगे और इस शहर को स्मार्ट सिटी परियोजना में शामिल करने की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री को एक ज्ञापन देंगे. उन्होंने आगे कहा कि बहुत ही कम आबादी वाले छोटे-छोटे शहरों को स्मार्ट सिटी परियोजना में जगह दी गयी है जबकि सात लाख से अधिक की आवादी वाले सिलीगुड़ी शहर को इस परियोजना में शामिल न करना अपने आप में काफी दु:खद है.

उन्होंने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि केंद्र सरकार देर-सवेर सिलीगुड़ी का नाम भी इस परियोजना में शामिल करेगी. श्री बोस ने कहा कि केंद्र सरकार देश के सौ शहरों को स्मार्ट सिटी बनाना चाहती हैं और इसके लिए अभी 98 शहरों की घोषणा की गयी है. अभी भी दो शहरों की घोषणा बाकी है. उन्हें उम्मीद है कि इन दो शहरों में सिलीगुड़ी का नाम भी शामिल होगा. स्मार्ट सिटी परियोजना में सिलीगुड़ी को शामिल नहीं करने को लेकर उन्होंने राज्य सरकार की जम कर आलोचना की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को केंद्र सरकार के समक्ष अपने शहरों का नाम भेजना पड़ता है. उसके बाद ही केंद्र सरकार इस परियोजना में किसी भी शहर को शामिल करती है. राज्य की तृणमूल सरकार ने केंद्र सरकार को सिलीगुड़ी शहर का नाम ही नहीं भेजा जिसकी वजह से इस शहर की उपेक्षा हुई.

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की स्थिति बेहद खराब है, इसलिए राज्य की तृणमूल सरकार उत्तर बंगाल पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. तृणमूल सरकार को लगता है कि सिलीगुड़ी तथा उत्तर बंगाल पर अधिक ध्यान देकर पार्टी को कोई लाभ नहंी होगा. इसी वजह से सिलीगुड़ी शहर की उपेक्षा की गयी. उन्होंने इस मामले में राज्य सरकार पर साजिश करने का भी आरोप लगाया. इसके साथ ही श्री बोस ने सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर तथा माकपा नेता अशोक भट्टाचार्य की भी जमकर आलोचना की . उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी शहर को स्मार्ट सिटी परियोजना में शामिल करने को लेकर मेयर ने कोई कार्रवाई नहीं की. वह हाल ही में केंद्र शहरी विकास राज्य मंत्री बाबुल सुप्रिय से मिलने के लिए दिल्ली गये थे. उसके बाद भी उन्होंने केंद्रीय मंत्री से इस बारे में कोई बातचीत नहीं की. उन्होंने मेयर अशोक भट्टाचार्य पर सरकारी खरचे पर दिल्ली घुमने का आरोप लगाया.

आंदोलन की धमकी

भाजपा नेता रथींद्र बोस ने कहा है कि सिलीगुड़ी शहर को स्मार्ट सिटी परियोजना मंे शामिल करने को लेकर भाजपा की ओर से आंदोलन करेंगे. राज्य सरकार के खिलाफ तो आंदोलन होगा ही. साथ ही जरूरत पड़ने पर केंद्र सरकार के खिलाफ भी आंदोलन कर सिलीगुड़ी शहर को स्मार्ट सिटी परियोजना में शामिल करने का दबाव बनायेंगे.

सांसद का बचाव

रथींद्र बोस ने दार्जिलिंग के सांसद तथा भाजपा नेता एसएस अहलुवालिया का इस मामले में बचाव किया है. उन्हांेने कहा कि सांसद में केंद्र सरकार से सिलीगुड़ी शहर को स्मार्ट सिटी परियोजना में शामिल करने का अनुरोध किया था. इस मामले में सांसद की भूमिका अधिक नहीं होती. जो भी करना होता है, वह राज्य सरकार को करना होता है. राज्य सरकार के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार विचार कर आगे की कार्रवाई करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें