28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजवंशी फिल्म काय डॉन बनकर तैयार

जलपाईगुड़ी : हॉलीवुड, बॉलीवुड, टॉलीवुड, साउथ इंडियन, भोजपुरी के बाद अब राजवंशी फिल्में भी लोगों को पसंद आने लगी है. राजवंशी संप्रदाय के लोगों को खुश करने व उनकी प्रतिभाओं को दुनिया के सामने लाने के लिए राजवंशी भाषा में फिल्म बनाने की शुरूआत वर्ष 2000 में राजवंशी ग्रामीण युवक तपन राय ने की थी. […]

जलपाईगुड़ी : हॉलीवुड, बॉलीवुड, टॉलीवुड, साउथ इंडियन, भोजपुरी के बाद अब राजवंशी फिल्में भी लोगों को पसंद आने लगी है. राजवंशी संप्रदाय के लोगों को खुश करने व उनकी प्रतिभाओं को दुनिया के सामने लाने के लिए राजवंशी भाषा में फिल्म बनाने की शुरूआत वर्ष 2000 में राजवंशी ग्रामीण युवक तपन राय ने की थी. तपन राय वर्ष 2000 से राजवंशी फिल्म जगत से जुड़े हैं.
वर्ष 2002 में उनकी पहली फिल्म ‘अभागिनी कुसुम’ लांच हुई थी. इसके बाद उन्होंने नयनेर काजल, दिशारी, चापा पड़ा मानुष आदि जैसी कई राजवंशी फिल्में बनायी, लेकिन उनकी एक भी फिल्म सुपरहिट नहीं हुई, हालांकि फिल्मों की चरचा खुब हुई. राजवंशी भाषा में फिल्म बनाने को लेकर वर्ष 2002 में पुलिस ने तपन राय को गिरफ्तार करने की कोशिश की थी, लेकिन तथ्य व सबूत नहीं मिलने के कारण पुलिस ज्यादा आगे नहंी बढ़ी. पेशे से ग्रामीण डाक सेवक तपन राय को हाल ही में इस्टर्न इंडिया मोशन पिक्चर्स फिल्म डायरेक्टर एसोसिएशन का सदस्य बनाया गया है. इस युवा फिल्म निर्माता का मुख्य लक्ष्य राजवंशी समाज के सभी स्तर के लोगों को अपने फिल्म से खुश करना है.
तपन राय द्वारा निर्मित अगली फिल्म है ‘काय डॉन’ यानी डॉन कौन है.बॉलीवुड की ‘डॉन’ फिल्म के दो दो बार तहलका मचाने के बाद अब राजवंशी भाषा में भी इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है. फिल्म का नाम रखा जा रहा है ‘काय डॉन’ यानी डॉन कौन? तपन राय का कहना है कि उनकी अगली फिल्म ‘काय डॉन’ दर्शकों को खूब पसंद आयेगी. यह हिंदी फिल्म की नकल नहीं है. यह बिल्कुल अलग है. यह फिल्म उत्तर बंगाल की ग्रामीण जीवन, जीविका व अर्थनीति पर आधारित है.
फिल्म की शुरूआत से आखिरी तक अच्छे इंसान और बुरे इसांनों की बीच लड़ाई चलेगी. फिल्म में अभिनेता की भूमिका निभा रहे हैं अलीपुरद्वार के फालाकाटा के प्रसेनजीत राय, वहीं अभिनेत्री की भूमिका में विभिन्न टीवी सिरियलों में काम कर चुकी रोहिनी बसु नजर आयेंगी. फिल्म में अनिक धर ने संगीत दिया है. तपन राय ने सोसल नेटवर्किंग साइट फेसबुक व ह्वाट्स ऐप में फिल्म का पोस्टर रिलीज कर दिया है. श्री राय ने बताया कि पूजा के मौके पर फिल्म सिनेमाघरों मंे रिलीज हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें