सिलीगुड़ी: दाजिर्लिंग में पिछले दिनों भयावह भूस्खलन से प्रभावित लोगों की मदद के लिए तृणमूल कांग्रेस की ओर से आज एक ट्रक राहत सामग्री मिरिक के टिंगलिंग रवाना किया गया. भूस्खलन का सबसे अधिक प्रभाव इसी इलाके में पड़ा है. राहत सामग्री लदे ट्रक को आज उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने झंडी दिखा कर रवाना किया. इस अवसर पर तृणमूल कांग्रेस नेता नांटु पाल, आलोक चक्रवर्ती, बेली शर्मा आदि भी उपस्थित थे.
मंत्री गौतम देव ने कहा कि राज्य सरकार के साथ साथ तृणमूल कांग्रेस भी संकट की इस घड़ी में पहाड़ के लोगों के साथ है. ट्रक में विभिन्न खाद्य सामग्रियों तथा अन्य आवश्यक वस्तुओं को टिंगलिंग भेजा गया है. आने वाले दिनों में और भी राहत सामग्री तृणमूल कांग्रेस की ओर से भेजने की जानकारी उन्होंने दी.