बैठक की अध्यक्षता राज्य की समाज कल्याण तथा बाल विकास मंत्री डॉ शशि पांजा ने की. इस बैठक में विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे. बैठक में विभिन्न आईडीएस केन्द्रों की सहायता से बच्चों को पौष्टिक आहार देकर उनमें कुपोषण की समस्या दूर करने के लिए विशेष कदम उठाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए विभिन्न आईसीडीएस केन्द्रों को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया.
Advertisement
सरकार व एनजीओ मिलकर करेंगे बच्चों का कुपोषण दूर
सिलीगुड़ी. छोटे बच्चों में कुपोषण की समस्या दूर करने के लिए राज्य सरकार ने विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों को भी काम पर लगाने का फैसला किया है. इस मुद्दे को लेकर आज उत्तर बंगाल के सभी सात जिलों के डीपीओ तथा सीडीपीओ को लेकर यहां राज्य मिनी सचिवालय उत्तरकन्या में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की […]
सिलीगुड़ी. छोटे बच्चों में कुपोषण की समस्या दूर करने के लिए राज्य सरकार ने विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों को भी काम पर लगाने का फैसला किया है. इस मुद्दे को लेकर आज उत्तर बंगाल के सभी सात जिलों के डीपीओ तथा सीडीपीओ को लेकर यहां राज्य मिनी सचिवालय उत्तरकन्या में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई.
मंत्री शशि पांजा ने बताया कि पूरे देश में हर वर्ष ही कुपोषण की वजह से काफी छोटे बच्चों की मौत हो जाती है. राज्य सरकार ने शिशु मृत्यु दर रोकने के लिए बच्चों को बेहतर भोजन उपलब्ध कराकर कुपोषण की समस्या दूर करने का निर्णय लिया है. इसके लिए विभिन्न आईसीडीएस के साथ-साथ विभिन्न पंचायतों की भी सहायता ली जायेगी. इसके साथ ही सभी जिलों में न्यूट्रेशन काउंसिलिंग एवं चाइल्ड केयर यूनिट शुरू करने का भी निर्णय लिया गया है. इन यूनिटों में माताओं को बुलाया जायेगा और उन्हें बच्चों के कुपोषण दूर करने तथा खान-पान की जानकारी दी जायेगी. उत्तर बंगाल के किसी भी जिले में अभी तक इस प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है. बैठक में सिमी की ओर से सहायक निदेशक राजीव हालदार, पैक की ओर से जइता दास, भाष्कर चक्रवर्ती आदि भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement