सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के सूर्यसेन पार्क में ट्वाय ट्रेन ‘दूरंतिका’ चालू होने के साथ ही राजनैतिक घमासान जारी है. उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने सिलीगुड़ी नगर निगम के वाम बोर्ड के मेयर अशोक भट्टाचार्य पर पलटवार करते हुए मर्यादा का पाठ सिखाया. उत्तर बंगाल विकास मंत्रलय (एनबीडीडी) के अपने दफ्तर में एक मीटिंग के बाद मीडिया का सामना करते हुए श्री देव ने कहा कि मेयर को शहर के पहले नागरिक का दर्जा प्राप्त होता है. मेयर की कुर्सी पर विराजमान जनप्रतिनिधि को भाषाओं पर नियंत्रण एवं मर्यादा का ध्यान रखना आवश्यक है.
उन्होंने कहा कि सूर्यसेन पार्क में रविवार को ट्वाय ट्रेन के शुभारंभ समारोह को लेकर मेयर ने जिस तरह की भाषाओं का इस्तेमाल किया एवं मर्यादा का सीमा लांघ गये, ऐसा शहर के पहले नागरिक से कभी आशा नहीं की जा सकती. मेयर द्वारा लगाये गये आरोपों को मंत्री ने निराधार करार देते हुए कहा कि समारोह में मेयर को आमंत्रण कभी भी मंत्री नहीं कर सकता. एक अधिकारी ही दूसरे अधिकारी को चिट्ठी दे सकता है.
समारोह से काफी पहले ही एनबीडीडी के संबंधित अधिकारी ने चिट्ठी के मारफत निगम के कमिश्नर को यह जानकारी दे दी थी कि रविवार को सूर्यसेन पार्क में एनबीडीडी द्वारा ट्वाय ट्रेन चालू होना है. शुभारंभ समारोह में निगम के उपयुक्त प्रतिनिधि को भेजकर इसके प्रबंधन का दायित्व संभालने के लिए कहा गया था. कल समारोह में निगम के कमिश्नर सोनम वांग्दी भुटिया मौजूद भी थे और एनबीडीडी ने श्री भुटिया को ट्वाय ट्रेन संचालित करने का भार सौंप दिया.
श्री देव ने कहा कि राज्य सरकार व एनबीडीडी के पहल पर 2.88 करोड़ की लागत से कई महीनों के अथक प्रयास के बाद सूर्यसेन पार्क में एक खिलौना गाड़ी चालू किया गया. इसे सही ढंग से संचालित किये जाने पर निगम का वार्षिक आय करोड़ों रूपयों में होगी.इससे एनबीडीडी का कोइ लाभ नहीं है. यह खिलौना गाड़ी केवल शहरवासियों के लिए नहीं, बल्कि देशी-विदेशी सैलानियों का आकर्षण का केन्द्र होगा. खासकर बच्चे इसके प्रति अधिक आकर्षित होंगे. मीडिया के सवालों के जवाब में श्री देव ने कहा कि सूर्यसेन पार्क निगम के अधिकार में ही नहीं, बल्कि निगम की ही संपत्ति है. इसलिए रविवार को समारोह के दौरान पार्क व ट्वाय ट्रेन निगम को आधिकारिक रूप से सौंप दिया गया. एनबीडीडी ने यह समारोह सादगीपूर्ण तरीके से की.
अब निगम अगर यह समारोह बड़े स्तर पर करना चाहती है, तो कर सकती है. इससे एनबीडीडी को कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने मेयर को नसीहत देते हुए कहा कि शहर के विकास एवं जनहित के मुद्दों को लेकर राजनीति करना उचित नहीं है. विदित हो कि सूर्यसेन पार्क में एनबीडीडी द्वारा ट्वाय ट्रेन के शुभारंभ समारोह में निगम के मेयर को आमंत्रित न किये जाने पर नवनियुक्त मेयर अशोक भट्टाचार्य भड़क उठे थे और समारोह को लेकर सवाल खड़ा किया था. मीडिया के सामने बयानबाजी करने के दौरान मेयर काफी उत्तेजित हो उठे थे और मंत्री पर हमला करते हुए कई जगहों पर अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने से भी बाज नहीं आये थे.