29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेनों में कैटरिंग सर्विस को बेहतर करने की कोशिश

कोलकाता. मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में कैटरिंग सर्विस को और बेहतर करने के लिए पूर्व रेलवे की ओर से कई कदम उठाये गये हैं. यात्र के पहले पैंट्री कार की सघन सफाई की जा रही है. इसके बाद समय-समय पर इन पैंट्री कार में पेस्ट कंट्रोल अभियान भी चलाया जाता है. इसके अतिरिक्त औचक निरीक्षण […]

कोलकाता. मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में कैटरिंग सर्विस को और बेहतर करने के लिए पूर्व रेलवे की ओर से कई कदम उठाये गये हैं. यात्र के पहले पैंट्री कार की सघन सफाई की जा रही है. इसके बाद समय-समय पर इन पैंट्री कार में पेस्ट कंट्रोल अभियान भी चलाया जाता है. इसके अतिरिक्त औचक निरीक्षण और नियमित जांच भी की जाती है. इसमें पैंट्री कार में खाने की गुणवत्ता व स्वास्थ्य के दृष्टिकोण को सर्वोपरि रखा जाता है.

ग्राहकों की मनोदशा को समझने के लिए पूर्व रेलवे ने ‘फीडबैक फॉर्म’ वितरण अभियान चलाया है. कैटरिंग शिकायत मॉनिटरिंग सेल (फोन नंबर 138) को बनाया गया है, जहां यात्री अपनी शिकायत या सुझाव दर्ज करा सकते हैं. खाद्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए खाने की मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला तथा पूर्व रेलवे अस्पताल के फूड टेस्टिंग लेबोरेटरी में नियमित रूप से जांच की जाती है. संयुक्त खाद्य सुरक्षा आयुक्त तथा स्वास्थ्य व मेडिकल अधिकारियों द्वारा नियमित जांच की जाती है और गलती पाये जाने पर तुरंत कार्रवाई होती है. कैटरिंग सर्विस के आधुनिकीकरण के लिए पूर्व रेलवे ने कई भावी योजनाएं बनायी हैं. हावड़ा, सियालदह व आसनसोल स्टेशनों पर बेस किचन के लिए जगह का चुनाव किया गया है, जहां किचन के अत्याधुनिक गैजेट रहेंगे.

अतिरिक्त एसी थ्री टायर कोच
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे की ओर से हावड़ा-नयी दिल्ली कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस 12301 अप/12302 डाउन व 12305 अप/12306 डाउन तथा सियालदह-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 12313 अप/12314 डाउन में एक अतिरिक्त एसी थ्री टायर कोच को लगाने की अवधि को बढ़ा दिया गया है. यह अस्थायी तौर पर 30 जून तक लगा रहेगा. एक अतिरिक्त एसी थ्री टायर कोच को 12301/12302 हावड़ा-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस वाया गया तथा 12305/12306 हावड़ा-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस वाया पटना में लगाया जायेगा. यह ट्रेन हावड़ा से 17 से 30 जून के बीच रवाना होगी और नयी दिल्ली से 18 जून से एक जुलाई तक रवाना होगी. अतिरिक्त एसी थ्री टायर कोच 12313/12314 सियालदह-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में लगाया जायेगा. यह सियालदह से 17 से 30 जून के बीच रवाना होगी और नयी दिल्ली से 18 जून से एक जुलाई के बीच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें