वाम मोरचा की महिला विंग अखिल भारतीय गणतांत्रिक महिला समिति की दार्जिलिंग जिला इकाई के बैनर तले प्रधाननगर थाना के सामने प्रदर्शन किया गया और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी एवं कड़ी सजा की मांग को लेकर इंस्पेक्टर तपन भट्टाचार्य को ज्ञापन सौंपा गया. प्रदर्शनकारी महिलाओं की नेतृत्वकर्ता अध्यक्ष राधा छेत्री व सचिव सिनिग्धा हाजरा ने बताया कि दो दिन पहले चार मई को प्रधाननगर के बाघाजतिन कॉलोनी में एक तीन वर्षीय मासूम बच्ची के साथ इलाके के ही दो लड़कों ने छेड़खानी की. अचानक बच्ची के रोने की चित्कार पर घर के सदस्य व पड़ोसी इकट्ठे होने लगे. सभी मौके पर पहुंचते उससे पहले ही दोनों फरार हो गये.
परिवारवालों ने उसी रात दोनों के खिलाफ छेड़खानी व बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने का नामजद मामला प्रधाननगर थाना में दर्ज कराया. मामला दर्ज कराये जाने के दो दिन बाद भी दोनों आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने धमकी भरे लहजे में पुलिस को चेतावनी दी है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करे अन्यथा वृहतर आंदोलन के लिए हम मजबूर होंगे.