Advertisement
भारी बारिश से चार घर तबाह
कई बेघर, महानंदा ब्रिज के नीचे ली शरण सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी में अभी भूकंप के लगातार झटकों के आतंक से वार्ड नंबर पांच के रामघाट नतूनपाड़ा इलाके के लोग उबरे भी नहीं थे कि भारी बारिश और तूफान से चार लोगों का आशियाना उजड़ गया. यह घटना मंगलवार की रात करीब ढाई बजे की है. […]
कई बेघर, महानंदा ब्रिज के नीचे ली शरण
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी में अभी भूकंप के लगातार झटकों के आतंक से वार्ड नंबर पांच के रामघाट नतूनपाड़ा इलाके के लोग उबरे भी नहीं थे कि भारी बारिश और तूफान से चार लोगों का आशियाना उजड़ गया.
यह घटना मंगलवार की रात करीब ढाई बजे की है. सिलीगुड़ी में मंगलवार की रात करीब 11 बजे से कड़ाके की बिजली चमकने के साथ भारी बारिश शुरू हो गयी. करीब लगातार दो-तीन घंटे तक चली इस बारिश में सिलीगुड़ी के अन्य स्थानों में नुकसान की कोई खबर नहीं है, लेकिन रामघाट नतूनपाड़ा में चार घर ढह गये है.
ये घर हाईड्रेन के दीवार के निकट बनाये गये थे. तेज बहाव के कारण हाइड्रेन की दीवार ढहने की वजह से चारों कच्चे घर जमीनदोज हो गये. कई लोग बेघर हो गये हैं. इनलोगों ने महानंदा नदी पर बने ब्रिज के नीचे शरण ले रखी है. प्रभावित महिला मायादेवी राय ने बताया कि रात को अचानक घर के गिर जाने से ऐसा लगा कि एक बार फिर से भूकंप ने दस्तक दे दी है.
परिवार के साथ सभी लोग घर-बार छोड़ कर भाग गये. कुछ इसी तरह की स्थिति का सामना पीतुरानी राय, मोहम्मद सिराजुल, अमजद अली आदि को करना पड़ा. इनलोगों का सबकुछ तबाह हो गया है. इस बीच आज सुबह सिलीगुड़ी के भावी मेयर तथा माकप नेता अशोक भट्टाचार्य ने इलाके का दौरा कर पीड़ित परिवार से मुलाकात की. संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि सभी प्रभावितों का घर पूरी तरह से बरबाद हो गया है. उन्होंने सिलीगुड़ी नगर निगम के अधिकारियों से भी इस मुद्दे पर बातचीत की. उन्होंने अधिकारियों को मौके पर आकर जांच करने का निर्देश दिया.
श्री भट्टाचार्य ने बताया कि हाईड्रेन के दीवार की मरम्मती के संबंध में इंजीनियरों से बातचीत करनी होगी. इसके अलावा जो भी लोग प्रभावित हुए हैं, उनको सहायता उपलब्ध कराने पर भी बातचीत की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement