27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार लाख का मुआवजा : सीएम

सिलीगुड़ी: लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटकों के बीच राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज भूकंप पीड़ितों का हालचाल पूछने तथा उनको राहत देने के लिए सिलीगुड़ी दौरे पर आयी. बागडोगरा हवाई अड्डे पर दिन के 2.45 मिनट पर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री वहां से सीधे नक्सलबाड़ी की ओर रवाना हो गयी. शनिवार को भूकंप […]

सिलीगुड़ी: लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटकों के बीच राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज भूकंप पीड़ितों का हालचाल पूछने तथा उनको राहत देने के लिए सिलीगुड़ी दौरे पर आयी. बागडोगरा हवाई अड्डे पर दिन के 2.45 मिनट पर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री वहां से सीधे नक्सलबाड़ी की ओर रवाना हो गयी.

शनिवार को भूकंप में नक्सलबाड़ी थानांतर्गत पतिरामजोत के रहनेवाली रूकवान खातुन की दीवार में दब कर मौत हो गयी थी. मुख्यमंत्री वहां गयी और परिवारवालों को हरसंभव सरकारी सहायता देने का एलान किया. उन्होंने मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी घोषणा की. इसके साथ ही मृतक के परिवारवालों को चार लाख रुपये का मुआवजा अलग से मिलेगा. उसके बाद मुख्यमंत्री सिलीगुड़ी सदर अस्पताल पहुंच गयी और यहां घायलों से मिलीं. सदर अस्पताल से उनका आमबाड़ी जाने का कार्यक्रम था, लेकिन अंतिम समय में उन्होंने अपने कार्यक्रम में तब्दीली कर दी. आमबाड़ी के डांगापाड़ा में मंगलु राय नामक एक मजदूर की भूकंप में मौत हो गयी है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आमबाड़ी न जाकर दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र के मिरिक चली गयी. मिरिक में भी एक व्यक्ति की मौत भूकंप की वजह से हो गयी है. वहां भी उन्होंने परिवारवालों से मुलाकात कर हरसंभव सरकारी सहायता का आश्वासन दिया. इससे पहले बागडोगरा हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर बंगाल में भूकंप से हुए नुकसान पर अपनी चिंता जतायी. उन्होंने कहा कि इस बार के भूकंप में पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के साथ साथ भारत में भी काफी तबाही मचायी है. उत्तर बंगाल में भूकंप का खास असर देखने को मिला है. यहां जहां कई लोगों की मौत हो गयी है, वही कई मकानों को भी भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि भूकंप में मारे गये लोगों के परिवारवालों को राज्य सरकार ने चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. उसके साथ ही जो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, उनको दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी.

मामूली रूप से घायल लोगों को 60 हजार रुपये दिये जायेंगे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगे कहा कि दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में भी भूकंप की वजह से कई मकानों के क्षतिग्रस्त होने की खबर है. पर्वतीय क्षेत्र में भूकंप से क्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मती के लिए पीड़ितों को एक लाख 11 हजार रुपये दिये जायेंगे. जबकि सिलीगुड़ी में क्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मती के लिए 95 हजार रुपये देने का निर्णय लिया गया है. ममता बनर्जी ने आगे कहा कि सिर्फ पक्के ही नहीं कच्चे मकानों के मरम्मत की व्यवस्था भी राज्य सरकार करेगी. नुकसान के आधार पर 5200 रुपये तथा 3200 रुपये दिये जायेंगे. उन्होंने आगे कहा कि नेपाल में भूकंप की वजह से भारी नुकसान हुआ है. वहां पश्चिम बंगाल के 336 पर्यटक फंसे हुए है. राज्य सरकार उनलोगों को निकालने की व्यवस्था कर रही है. इस मुद्दे को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बातचीत की हैं. नेपाली अधिकारियों के साथ भी उनकी बातचीत होगी. उन्होंने भूकंप पीड़ितों को हर प्रकार की सहायता देने का निर्देश अधिकारियों को दिया. सिलीगुड़ी दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भूकंप में घायल लोगों से भी मुलाकात की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें