24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निकाय चुनाव को लेकर सुरक्षा कड़ी

सिलीगुड़ी : शनिवार को सिलीगुड़ी नगर निगम सहित पूरे राज्य में 91 स्थानों पर निकाय चुनाव के लिए वोट डाले जायेंगे. उत्तर बंगाल में 12 नगरपालिकाओं में भी शनिवार को मतदान होगा. मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से कराने के लिए सभी आवश्यक […]

सिलीगुड़ी : शनिवार को सिलीगुड़ी नगर निगम सहित पूरे राज्य में 91 स्थानों पर निकाय चुनाव के लिए वोट डाले जायेंगे. उत्तर बंगाल में 12 नगरपालिकाओं में भी शनिवार को मतदान होगा. मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.
चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. चुनाव के दौरान कहीं गड़बड़ी न हो, इसके लिए बीएसएफ की तीन कंपनियां चुनाव ड्यूटी के लिए शुक्रवार को यहां पहुंचीं. सुबह तक केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के भी यहां आने की बात थी.
सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने भी इस बात की पुष्टि की है. श्री वर्मा ने कहा है कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान कराने के लिए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गये हैं. बाहरी लोग किसी प्रकार की गड़बड़ी न कर सकें, इसके लिए सिलीगुड़ी के विभिन्न होटलों व लॉजों में छापेमारी कर कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. श्री वर्मा ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर चेकिंग की जा रही है. इस बार प्रधान नगर स्थित सिस्टर निवेदिता मारग्रेट स्कूल से सिलीगुड़ी नगर निगम के चुनाव का संचालन होगा. ऐसा पहली बार हो रहा है.
वार्ड नंबर दो के प्रधान नगर में स्थित इस स्कूल में शुक्रवार को दिन भर गहमागहमी रही. प्रशासन व पुलिस के तमाम उच्च अधिकारी यहां कैंप लगाये हुए हैं. सुबह सात बजे से ही इस स्कूल में मतदानकर्मियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. मतदानकर्मियों को आवश्यक प्रशिक्षण व दिशा-निर्देश जारी करने के बाद मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया.
मारग्रेट स्कूल में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गये हैं, क्योंकि इसी स्कूल में मतगणना भी होगी. यहां स्ट्रांग रूम भी बनाये गये हैं. इस वजह से यहां की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गयी है.
सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव के लिए कुल 156 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जहां 404 बूथों पर मतदान होगा. इलेक्शन ओसी प्रदीप दास ने बताया है कि सभी 47 वार्डो में मतदाताओं को कोई असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा गया है. इसी वजह से 404 मतदान बूथ बनाये गये हैं, ताकि मतदाताओं को अधिक समय तक लाइन में खड़ा रहना न पड़े. 47 वार्डो में सुचारू रूप से मतदान के लिए 700 इवीएम लायी गयी हैं. मतदानकर्मियों को आवश्यक प्रशिक्षण भी दे दिया गया है. गुरुवार को भी मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया था.
सभी मतदान केंद्रों पर दो सशस्त्र जवान, एक होमगार्ड और एक एसआइ की तैनाती की जायेगी. ऐसे मतदान केंद्र जहां दो से अधिक मतदान बूथ होंगे, वहां कुल पांच पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.
इनमें दो सशस्त्र जवान, दो होम गार्ड और एक एसआइ शामिल हैं. कुछ पुलिस कर्मियों को रिजर्व में भी रखा गया है. सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र के चारों थानों में डीएसपी स्तर के एक अधिकारी को रिजर्व रखा गया है. किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए इन्हें हर हमेशा तैयार रहने के लिए कहा गया है.
मतदान केंद्रों पर नजर रखने के लिए 33 मोबाइल पेट्रोल वैन को काम पर लगाया गया है. पेट्रोलिंग वैन में तैनात पुलिस अधिकारी और पुलिस कर्मचारी समय-समय पर विभिन्न मतदान केन्द्रों की पेट्रोलिंग करेंगे. पुलिस सूत्रों ने बताया है कि आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए चार रेडियो फ्रिक्वेंसी वैन भी तैनात रहेंगे. इनके पास आंसू गैस, रेडियो कंट्रोल सिस्टम सहित अन्य दंगारोधी उपकरण रहेंगे. मारपीट या गड़बड़ी की स्थिति में इनको काम पर लगाया जायेगा.
माकपा भी करेगी पहरेदारी
माकपा ने चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए मारग्रेट स्कूल में बने स्ट्रांग रूम के बाहर पहरा देने का फैसला किया है. यह जानकारी वार्ड नंबर छह से सिलीगुड़ी नगर निगम का चुनाव लड़ रहे माकपा नेता व पूर्व मंत्री अशोक भट्टाचार्य ने दी है. उन्होंने कहा है कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस किसी भी कीमत पर सिलीगुड़ी नगर निगम पर अपना कब्जा करना चाहती है. इसकी वजह से चुनाव के बाद इवीएम के बदलने जाने की भी आशंका है. उन्होंने पार्टी समर्थकों को मतदान संपन्न होने के बाद इवीएम ले जाने वाले चुनावकर्मियों के साथ मारग्रेट स्कूल जाने के लिए कहा है. माकपा समर्थक शनिवार से लेकर 28 तारीख यानी मंगलवार को मतगणना तक मारग्रेट स्कूल के बाहर पहरा देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें