सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम और 90 नगरपालिकाओं के चुनाव के लिए करीब एक महीने से जारी चुनावी प्रचार का शोर बृहस्पतिवार को शाम 3 बजे थम गया. 25 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे. इससे पहले आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन होने के कारण सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी.
जगह-जगह उम्मीदवारों ने टैब्लो निकाल कर चुनाव प्रचार किया, तो कहीं पदयात्र निकाली गयी. इसके अलावा कई स्थानों पर जोरदार रैली भी निकाली गयी. वार्ड नंबर एक से लेकर 47 तक सभी वार्डो में चारों प्रमुख राजनीतिक दलों के उम्मीदवार सुबह 7 बजे से ही चुनाव प्रचार में जुट गये. अंतिम दिन तृणमूल कांग्रेस के बड़े नेता पार्थ चटर्जी ने कई वार्डो में जाकर चुनाव प्रचार किया. तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने कई स्थानों पर बाइक रैली निकाली. हालांकि बाइक रैली निकाले जाने पर रोक है.
उसके बाद भी वार्ड नंबर 24 में तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार प्रतुल चक्रवर्ती के समर्थन में रैली निकाली गयी. माकपा उम्मीदवार शंकर घोष ने इस प्रकार की रैली निकाले जाने का विरोध किया है. शंकर घोष ने बताया है कि यह चुनावी आचार संहिता का पूरी तरह से उल्लंघन है. श्री घोष ने तृणमूल कांग्रेस पर आतंक फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इस तरह की रैली निकाल कर मतदाताओं पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है. इसके साथ ही चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज चारों प्रमुख राजनीतिक दल तृणमूल कांग्रेस, वाम मोरचा, भाजपा तथा कांग्रेस के बड़े नेता भी विभिन्न स्थानों पर चुनाव प्रचार करते नजर आये. आज टेम्पो, रिक्शा वैन, ई रिक्शा आदि में माइक लगाकर भी उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार किया. इस बीच, 25 तारीख शनिवार को मतदान होना है. इस मतदान को लेकर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये जा रहे हैं. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के नहीं आने की स्थिति में राज्य पुलिस द्वारा ही चुनाव कराये जायेंगे. इसके अलावा बाहर से भी राज्य पुलिस के जवानों को शांतिपूर्ण रूप से मतदान संपन्न कराने के लिए सिलीगुड़ी बुलाया जा रहा है. सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव के लिए कुल 47 वार्डो में 404 बूथ बनाये गये हैं.
तीन लाख 46 हजार से भी अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. शांतिपूर्ण तथा निष्पक्ष मतदान कराने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर दो हजार से भी अधिक पुलिसकर्मी तैनात किये जायेंगे. पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने बताया है कि शांतिपूर्ण तथा निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सिलीगुड़ी के अलावा बाहर से भी पुलिस बल मंगाये जा रहे हैं. किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर पुलिस सख्ती से निपटेगी. इस बीच, पुलिस सूत्रों ने बताया है कि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए क्वीक रिस्पांस टीम का भी गठन किया गया है. यह टीम एक सब-इंस्पेक्टर के नेतृत्व में काम करेगी. इस टीम में महिला सहित तीन कांस्टेबल रहेंगे. ऐसी कुल आठ टीमों का गठन किया गया है. इन टीमों की तैनाती शहर के विभिन्न भागों में की जायेगी. इनका नियंत्रण कंट्रोल रूम से होगा. सिलीगुड़ी पुलिस लाइन में एक विशेष कंट्रोल रूम का भी गठन किया गया है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मतदान के दौरान करीब 22 सौ पुलिसकर्मी मतदान की प्रक्रिया को सुचारू रूम से संचालित करेंगे. दाजिर्लिंग पर्वतीय क्षेत्र में नगरपालिका चुनाव नहीं है. वहां से सात सौ पुलिसकर्मियों को सिलीगुड़ी चुनाव में योगदान देने के लिए बुलाया गया है. इसके अलावा किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए रिजर्व पुलिस टीम भी बनायी गई है. सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के तहत सभी थानों में यह टीम हमेशा अलर्ट की स्थिति में रहेगी. कंट्रोल रूम से निर्देश मिलते ही इस टीम के सदस्य मौके पर पहुंच कर स्थिति से निपटेंगे. दूसरी तरफ मतदान कराने के साथ-साथ मतगणना की भी तैयारी की जा रही है.
सिलीगुड़ी नगर निगम का चुनाव 25 तारीख को है और मतगणना 28 अप्रैल को होगी. इस बार मतगणना का काम सिलीगुड़ी कॉलेज के बजाय वार्ड नंबर दो स्थित प्रधान नगर के मारग्रेट स्कूल में होगा. इस स्कूल में मतगणना का काम पहली बार होने जा रहा है. पिछले 10 दिनों से यहां आवश्यक तैयारियां की जा रही है. आज भी यहां मतगणना की तैयारियां जोर-शोर ेसे की जा रही है. पुलिस तथा प्रशासन के कई आलाधिकारियों ने मतगणना केंद्र का दौरा किया. मतगणना को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए स्टॉल बनाने का काम अंतिम चरण में है. इसके अलावा चुनाव कार्यो के लिए आवश्यक गाड़ियां भी इसी स्कूल के मैदान पर रखी गई है. मारग्रेट स्कूल मैदान में चुनावी वाहनों की भीड़ लगी हुई है. मतगणना कर्मचारी भी यही से ईवीएम लेकर मतगणना केन्द्र की ओर रवाना होंगे.