27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरएसपी ने जतायी गड़बड़ी की आशंका

सिलीगुड़ी. वाम मोरचा के प्रमुख घटक दलों में शुमार आरएसपी ने सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव के दौरान गड़बड़ी की आशंका जतायी है. आरएसपी का कहना है कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस किसी भी कीमत पर सिलीगुड़ी नगर निगम पर कब्जा करना चाहती है. इसके लिए तृणमूल कांग्रेस की ओर से हर हथकंडे अपनाये जायेंगे. यह बातें […]

सिलीगुड़ी. वाम मोरचा के प्रमुख घटक दलों में शुमार आरएसपी ने सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव के दौरान गड़बड़ी की आशंका जतायी है. आरएसपी का कहना है कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस किसी भी कीमत पर सिलीगुड़ी नगर निगम पर कब्जा करना चाहती है. इसके लिए तृणमूल कांग्रेस की ओर से हर हथकंडे अपनाये जायेंगे. यह बातें आरएसपी के जिला अध्यक्ष विनय चक्रवर्ती ने कही. वह यहां सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने नेताओं एवं मंत्रियों को साफ तौर पर कह दिया है कि किसी भी कीमत पर सिलीगुड़ी नगर निगम पर तृणमूल कांग्रेस का कब्जा होना चाहिए. उसके बाद से तृणमूल कांग्रेस के सभी नेता और समर्थक हर हालत में गड़बड़ी कर जीत हासिल करना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 3 में कुछ इसी प्रकार की स्थिति बनी हुई है. सिलीगुड़ी नगरपालिका और उसके बाद सिलीगुड़ी नगर निगम के गठन के बाद से इस वार्ड पर आरएसपी का कब्जा रहा है.

वर्ष 2009 के नगर निगम चुनाव में कांग्रेस तथा तृणमूल कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ा था उसके बाद भी इस वार्ड से वाम मोरचा की आरएसपी उम्मीदवार अंजू महतो चुनाव जीतने में सफल रही थी. यह बातें सत्तारूढ़ दल को अखड़ रही है और अबकी किसी भी कीमत पर आरएसपी उम्मीदवार रामभजन महतो को हराना चाहती है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव के दिन इस वार्ड में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हो सकती है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कोलकाता नगर निगम के चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने पुलिस एवं प्रशासन की मदद से जिस प्रकार से तांडव मचाया, यह किसी से छीपा नहीं है.

इसी तरह की गड़बड़ी 25 तारीख को यहां भी हो तो इसमें किसी को कोई आश्चर्य नहीं होगा. श्री चक्रवर्ती ने आगे कहा कि वार्ड में आरएसपी उम्मीदवार रामभजन महतो के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार संजय पाठक का नाम लिये बगैर कहा कि वर्ष 2009 के चुनाव में वह कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में एक नंबर वार्ड से विजयी हुए थे. नगर निगम चुनाव से ठीक पहले उन्होंने तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया और अब तीन नंबर वार्ड से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. श्री चक्रवर्ती ने आगे कहा कि वार्ड के तीन के तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार रामभजन महतो पर अवैध रूप से संपत्ति जमा करने का आरोप लगा रहे हैं.

इसकी जांच होनी चाहिए. यदि रामभजन महतो ने अवैध रूप से संपत्ति इकट्ठा की है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा जाना चाहिए. दरअसल यह सब दुष्प्रचार का तरीका है. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार की कितनी संपत्ति है, यह सभी जानते हैं. दूसरी ओर रामभजन महतो की संपत्ति को भी लोग देख रहे हैं. श्री चक्रवर्ती ने कहा कि कांग्रेस तथा तृणमूल कांग्रेस के बोर्ड के काम-काज को देखकर सिलीगुड़ी के लोग अब सतर्क हो गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें