जलपाईगुड़ी. 25 अप्रैल को वन डे मैच खेलिए, न भाजपा की ओर से और न ही तृणमूल कांग्रेस की ओर से. जिन लोगों से वेतन ले रहे हैं उनलोगों की ओर से खेलिए. यह बातें भाजपा के राज्य अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने जलपाईगुड़ी के मदरसा मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा में कही. अपने भाषण में राहुल सिन्हा ने आगे बताया कि तृणमूल के डर से पुलिस कांप रही है.
जिसे देख कर पुलिस कांपती है, उसे देखने से आम लोगों की क्या हालत होगी. श्री सिन्हा ने पुलिस के प्रति कटाक्ष करते हुए अपने भाषण में जनता को वन डे मैच खेलने के लिए कहा.
उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि राज्य की स्थिति जैसी है, उससे लग रहा है कि और कुछ दिनों बाद व्यवसायी व नौकरीपेशा लोग रुपये लेकर अपने घर जा पायेंगे. राज्य सरकार के प्रति कटाक्ष करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि राज्य के लोगों ने परिवर्तन चाहा था. परिवर्तन तो हुआ है और उसके बाद से लोग परिवर्तन का नाम सुनते हैं तो हंसते हैं. क्योंकि माकपा के गुंडों का तृणमूल में परिवर्तन हुआ है. बंगाल के लोगों ने ऐसा परिवर्तन नहीं चाहा था.
उत्तर बंगाल को स्वीटजरलैंड बनाने के संबंध में मुख्यमंत्री के प्रति कटाक्ष करते हुए राहुल सिन्हा ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री उत्तर बंगाल को स्वीट्जरलैंड बनाना चाह रही थी लेकिन आज तक उन्हें स्वीट्जरलैंड बनाने का स्वीच नहीं मिला. कोलकाता नगर निगम चुनाव के दो दिन बाद चुनाव आयोग के छह प्रतिशत मतदान बढ़ने के दावे पर उन्होंने कहा कि दो दिन बाद क्या कालीघाट से छह प्रतिशत वोट आया. उन्होंने केएमसी चुनाव को लूट का चुनाव करार दिया. चुनाव आयोग को आड़े हाथ लेते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि स्वच्छ तरीके से चुनाव करा सकते हैं तो चुनाव कराइये नहीं तो बंद रखिए. मतदान के दो दिन बाद छह प्रतिशत वोट की वृद्धि ने साबित कर दिया है कि कोलकाता नगर निगम चुनाव के ईवीएम मशीन में धांधली की गयी है.