सिलीगुड़ी: ममता बनर्जी सरकार द्वारा विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया के राज्य में प्रवेश पर निषेधाज्ञा लागू करने के बाद भले ही विहिप नेता ने पश्चिम बंगाल आने का अपना कार्यक्रम टाल दिया हो, लेकिन सिलीगुड़ी पुलिस प्रशासन की चिंता कम नहीं हुई है. उत्तर दिनाजपुर के रायगंज में रविवार को विश्व हिंदू परिषद की सभा होने वाली है.
तोगड़िया इस सभा में शिरकत करने वाले थे. तोगड़िया ने शुक्रवार को ही स्पष्ट कर दिया था कि वह निषेधाज्ञा जारी रहने तक पश्चिम बंगाल नही जायेंगे. उसके बाद भी सिलीगुड़ी पुलिस-प्रशासन की परेशानी कम नहीं हुई है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रवीण तोगड़िया के अचानक ही आ धमकने की आशंका व्यक्त की जा रही है. इसी वजह से उनको गिरफ्तार करने के लिए पुलिस बल के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. बागडोगरा हवाई अड्डे पर शनिवार को बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.
कम्बैट फोर्स को भी तैयार रखा गया था. भारत-नेपाल सीमा पर भी कड़ी चौकसी बरती जा रही है. खुफिया सूत्रों ने प्रवीण तोगड़िया के नेपाल से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर सड़क मार्ग से रायगंज जाने की आशंका व्यक्त की है. इसी वजह से भारत-नेपाल सीमा पर पानीटंकी में नाकाचेकिंग की जा रही है. पुलिसवाले शनिवार को विभिन्न वाहनों की तलाशी ले रहे थे. बसों के साथ-साथ छोटी गाड़ियों की भी तलाशी ली जा रही थी. इस मुद्दे पर कोई भी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी खुल कर कुछ भी नहीं कहना चाहता. इस मामले को लेकर जब पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी से बातचीत की गयी तो उन्होंने इस डेली रुटीन बताया. भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी को भी सतर्क कर दिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को भी इसी तरह की चेकिंग रहेगी. सूत्रों ने बताया है कि राज्य सरकार की ओर से सभी थानों को इस मामले को लेकर सतर्क रहने के लिए कहा गया है. इसी वजह से विशेष सतर्कता बरती जा रही है.
विश्व हिंदू परिषद के उत्तर बंगाल शाखा के नेता तरुण कुमार पंडित ने धमकी देते हुए कहा है कि यदि विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया को गिरफ्तार किया जाता है, तो इसका अंजाम काफी खराब होगा. पंडित ने कहा कि प्रवीण तोगड़िया के राज्य में प्रवेश पर रोक लगाना अलोकतांत्रिक है. भारत जैसे एक बड़े गणतांत्रिक देश में लोग इस तरह के अलोकतांत्रिक निर्णय को स्वीकार नहीं करेंगे. विहिप राज्य सरकार के इस निर्णय का तीव्र विरोध करती है. सभी को विभिन्न जगहों में घुमने व संगठन के कामकाज का संचालन करने का अधिकार है.
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के सांप्रदायिक माहौल को बिगड़ने नहीं दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि कल रविवार को रायगंज में उनके आने का कार्यक्रम था.
राज्य सरकार ने लगायी है रोक
मालूम हो कि विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया के पश्चिम बंगाल में प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. तोगड़िया अगर राज्य में प्रवेश करते हैं तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. यह निषेधाज्ञा राज्य सरकार ने जारी की है. राज्य सरकार का मानना है कि अगर प्रवीण तोगड़िया बंगाल में प्रवेश करते हैं तो यहां की सांप्रदायिक सौहाद्र्र की स्थिति खराब हो सकती है. राज्य में अशांति का माहौल पैदा हो सकता है.
प्रशासन सतर्क
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले बीरभूम जिले के रामपुरहाट में ईसाई धर्म का पालन करनेवाले लोगों का धर्मातरण किया गया था. इस संबंध में रामपुरहाट थाने में मामला भी दर्ज किया गया था. इस मामले में भी प्रवीण तोगड़िया को आरोपी बनाया गया है. गृह विभाग की ओर से सभी जिला प्रशासन के साथ ही थानों को भी सतर्क किया गया है.