पिछले पांच वर्षो के दौरान वार्ड नंबर एक में विकास का कोई काम नहीं हुआ. उन्होंने एक नंबर वार्ड के पूर्व काउंसिलर संजय पाठक पर सभी मोरचों पर विफल रहने का आरोप लगाया. श्री राय ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं का भारी समर्थन आरएसपी उम्मीदवार रिंकू महतो को मिल रहा है. कुछ इसी प्रकार का दावा भाजपा नेता कन्हैया पाठक ने किया है. श्री पाठक एक नंबर वार्ड में भाजपा उम्मीदवार मालती राय के चुनाव प्रचार का काम-काज देख रहे हैं. श्री पाठक ने कहा कि पहले वाम मोरचा बोर्ड के बाद कांग्रेस तथा तृणमूल कांग्रेस बोर्ड का काम-काज भी लोगों ने देख लिया. अब भाजपा की बारी है. सिलीगुड़ी के मतदाता इस बार भाजपा उम्मीदवारों को जीत दिलायेंगे. कुछ इसी तरह का दावा तृणमूल कांग्रेस तथा कांग्रेस समर्थक भी कर रहे हैं. ऐसी परिस्थिति में इस बार के चुनाव में यहां सीधे तौर पर चौतरफा मुकाबला है.
Advertisement
वार्ड नंबर एक : पिछड़ापन बना सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा, चार महिलाओं के बीच दिलचस्प मुकाबला
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव में एक नंबर वार्ड पर इस बार सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. पहले यहां से कांग्रेस के संजय पाठक काउंसिलर थे और बाद में सिलीगुड़ी नगर निगम के एमआईसी भी रहे. इस बार इस वार्ड के अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए आरक्षित होने के कारण संजय पाठक यहां से […]
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव में एक नंबर वार्ड पर इस बार सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. पहले यहां से कांग्रेस के संजय पाठक काउंसिलर थे और बाद में सिलीगुड़ी नगर निगम के एमआईसी भी रहे. इस बार इस वार्ड के अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए आरक्षित होने के कारण संजय पाठक यहां से चुनाव नहीं लड़ पा रहे हैं. पिछला चुनाव संजय पाठक कांग्रेस के टिकट पर लड़े थे, लेकिन इस बार उन्होंने तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है और वह तीन नंबर वार्ड से चुनाव लड़ रहे हैं.
इस वार्ड से कांग्रेस ने रिंकू बासफोर को मैदान में उतारा है. तृणमूल कांग्रेस की ओर से लालपरी राउत चुनाव लड़ रही हैं. वाम मोरचा ने आरएसपी के टिकट पर रिंकू महतो को मैदान में उतार दिया है, जबकि भाजपा की टिकट पर मालती राय चुनाव लड़ रही हैं. ऐसे में स्वाभाविक तौर पर यहां इन चारों महिलाओं के बीच सीधी लड़ाई है. सभी उम्मीदवार चुनाव प्रचार में जोर-शोर से जुटे हुए हैं और सभी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. जीत किसकी होगी, इसका पता तो 26 अप्रैल को ही चल सकेगा. आरएसपी की ओर से युवा संगठन के सचिव विश्वजीत राय का कहना है कि इस बार के चुनाव में वाम मोरचा के रिंकू महतो की ही जीत होगी, क्योंकि सिलीगुड़ी के लोगों ने परिवर्तन कर कांग्रेस तथा तृणमूल कांग्रेस के बोर्ड का काम-काज देख चुके हैं.
पिछला चुनाव परिणाम
वर्ष 2009 के चुनाव में कांग्रेस के संजय पाठक ने वाम मोरचा के आरएसपी उम्मीदवार दिलीप राय को करीब 550 मतों से पराजित किया था. तब दिलीप राय इस वार्ड के सीटिंग काउंसिलर थे. संजय पाठक को 2987 मत मिला था, जबकि दिलीप राय सिर्फ 2419 मत पाने में कामयाब रहे थे.
क्या है मुद्दा
एक नंबर वार्ड पूरी तरह से पिछड़ा हुआ वार्ड है. यहां की अधिकांश आबादी हिन्दी भाषियों की है. इसके अलावा कई रेलवे कालोनियां भी इसी वार्ड में हैं. पिछड़ापन एवं मतदाता पहचान पत्र इस वार्ड में सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा है. वार्ड वासियों का कहना है कि गरीब लोगों के विकास के लिए अब तक कोई विशेष पहल नहीं की गई. ऐसे गरीब लोगों की संख्या काफी अधिक है, जिनके पास अब तक बीपीएल कार्ड नहीं है. इसके अलावा मतदाता सूची में नाम नहीं होना भी एक बड़ा मुद्दा है. ऐसे लोगों की भी संख्या काफी अधिक है जिनके पास मतदाता पहचान पत्र तो हैं, लेकिन मतदाता सूची से उनके नाम नदारद हैं. वार्ड वासी इस बार चुनाव में अपना पत्ता खोलने के लिए तैयार नहीं हैं. काफी कुरेदने के बाद भी मतदान के रूझान को लेकर यह लोग कुछ भी बोलने से मना कर देते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement