इसलिए नगर निगम चुनाव में भाजपा प्रार्थियों के पक्ष में चुनाव प्रचार मोरचा के नेता करेंगे. इसके लिए मोरचा के नेता और कार्यकर्ता जल्द ही सिलीगुड़ी जायेंगे.
इस संबंध में दाजिर्लिंग जिला हिल्स कांग्रेस के कन्वेंनर एवं पूर्व सांसद दावा नबरूला से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव को लेकर हमारी सिलीगुड़ी के विधायक शंकर मालाकार से बातचीत हो चुकी है और जल्द ही यहां से कांग्रेस कार्यकर्ता सिलीगुड़ी जायेंगे और पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे. माकपा ने भी सिलीगुड़ी में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने का संकेत दिया है.