Advertisement
तृणमूल ने की प्रत्याशियों की घोषणा
मालदा नगरपालिका चुनाव 2015 : पार्टी में गुटबाजी सामने आयी मालदा : पार्टी नेताओं के भारी गुटबाजी के बीच आखिरकार तृणमूल कांग्रेस ने आज मालदा जिले के दोनों नगरपालिका चुनावों हेतु अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. इंगलिश बाजार तथा ओल्ड मालदा नगरपालिका चुनाव हेतु पार्टी के जिला अध्यक्ष मोअज्जम हुसैन ने तृणमूल कार्यालय में […]
मालदा नगरपालिका चुनाव 2015 : पार्टी में गुटबाजी सामने आयी
मालदा : पार्टी नेताओं के भारी गुटबाजी के बीच आखिरकार तृणमूल कांग्रेस ने आज मालदा जिले के दोनों नगरपालिका चुनावों हेतु अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. इंगलिश बाजार तथा ओल्ड मालदा नगरपालिका चुनाव हेतु पार्टी के जिला अध्यक्ष मोअज्जम हुसैन ने तृणमूल कार्यालय में उम्मीदवारों की सूची जारी की.
हालांकि इस मौके पर जिले के दोनों मंत्री कृष्णोन्दु चौधरी तथा सावित्री मित्र की अनुपस्थिति को लेकर चर्चा जोरों पर है. इस अवसर पर ओल्ड मालदा नगरपालिका के चेयरमैन विभूति घोष भी कहीं नहीं दिखे. उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद राज्य के विस्थापित तथा पुनर्वासन मंत्री एवं मानिकचक की विधायक सावित्री मित्र ने अपनी नाराजगी जतायी है.
उन्होंने बताया है कि वह अभी कोलकाता में हैं और उम्मीदवारों की सूची जारी होने की कोई भी जानकारी उन्हें नहीं दी गई. अगर पहले से उन्हें पता होता, तो वह मालदा में रहतीं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी के जिला अध्यक्ष मोअज्जम हुसैन ने उन्हें किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी. काफी अयोग्य लोगों को इस बार पार्टी ने टिकट दिया है. ओल्ड मालदा नगरपालिका से कई पुराने लोगों को पार्टी ने टिकट नहीं दी है. इसकी कीमत पार्टी को चुकानी होगी.
श्रीमती मित्र ने कहा कि जिला अध्यक्ष ने जिस तैस में आकर एकतरफा रूप से उम्मीदवारों की घोषणा की है उसके बाद पार्टी को जीताने की जिम्मेदारी भी उन्हीं की होगी. दूसरी तरफ इंगलिश बाजार नगरपालिका के चेयरमैन तथा मंत्री कृष्णोन्दु चौधरी एवं ओल्ड नगरपालिका के अध्यक्ष विभूति घोष ने कहा है कि वह दूसरे कार्यो में व्यस्त हैं इसी वजह से उम्मीदवारों की घोषणा के समय वह लोग उपस्थित नहीं हो सके. उनके उपस्थित नहीं रहने की जानकारी जिला अध्यक्ष मोअज्जम हुसैन को दे दी गई है.
ऐसे तृणमूल कांग्रेस ने उम्मीदवारों की सूची में दोनों नगरपालिकाओं के वर्तमान चेयरमैनों के पसंद को ही प्राथमिकता दी है. उम्मीदवारों की सूची में आश्चर्यजनक जैसा कुछ भी नहीं है. उम्मीदवारों के नामों को लेकर मंत्री सावित्री मित्र की नाराजगी के संबंध में जिला अध्यक्ष मोअज्जम हुसैन ने बताया है कि वार्ड कमेटियों के रिपोर्ट के आधार पर ही उम्मीदवार तय किये गये हैं.
वार्ड कमेटी ने जिन-जिन नामों की सिफारिश की, उन्हीं पर विचार-विमर्श कर योग्य उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. इसमें नाराजगी जैसी कोई बात नहीं है. उम्मीदवारों की सूची जारी होने के संबंध में सभी नेताओं को जानकारी दे दी गई थी. इधर, इंगलिश बाजार नगरपालिका के 29 सीटों में से 9 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित है. फिर भी पार्टी ने 15 महिलाओं को टिकट दिया है. सूची में 14 नये चेहरे हैं.
10 नंबर वार्ड से नगरपालिका अध्यक्ष तथा मंत्री कृष्णोन्दु चौधरी एक बार फिर से चुनाव लड़ रहे हैं. उनकी पत्नी काकुली चौधरी 8 नंबर वार्ड से चुनाव लड़ेंगी. इससे पहले काकुली चौधरी 12 नंबर वार्ड से चुनाव लड़ती थी, लेकिन इस बार 12 नंबर वार्ड अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए आरक्षित है.
इसलिए पार्टी ने उन्हें वार्ड 8 से लड़ाने का निर्णय लिया है. दूसरी तरफ ओल्ड मालदा नगरपालिका के 20 सीटों में से 6 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित है. लेकिन इस बार 9 महिलाओं को टिकट दिया गया है. 17 नये चेहरे हैं. उम्मीदवारों की सूची जारी करने के मामले में वाम मोरचा सबसे आगे है. वाम मोरचा ने पहले ही इंगलिश बाजार के 29 वार्डो में से 17 वार्डो में उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. भाजपा तथा कांग्रेस अभी भी इस मामले में पिछड़ी हुई है. दोनों ही दलों के नेताओं को पता नहीं है कि उम्मीदवारों की सूची कब जारी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement