सिलीगुड़ी: श्री राम सेंटेनियल स्कूल ने आज अपना पहला वार्षिक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया. शहर के दीनबंधू मंच पर आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसएसबी सिलीगुड़ी फ्रंटियर हेडक्वार्टर के इंसपेक्टर जनरल कुलदीप सिंह (आइपीएस), श्री राम एजूकेशन ट्रस्ट के कार्यकारी निदेशक जयंत हरिहर लाल, स्कूल के मैनेजमेंट ट्रस्टी करण सिंह बाजला, स्कूल की पिं्रसिपल आभा ओरी ने दीप जला कर किया.
श्री राम सेंटेनियल स्कूल के छोटे छोटे बच्चों ने सरस्वती वंदना पर नृत्य प्रदर्शन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत की. बच्चों का नृत्य व उनका उत्साह देख दीनबंधू मंच तालियों से गूंज उठा. कार्यक्रम में नर्सरी व केजी के बच्चों ने स्कूल का वार्षिक प्रतिवेदन पेश किया.
मंच पर बच्चों के भाषण का अंदाज देख दर्शक दंग रह गये. मंच पर प्लेग्रूप, नर्सरी व केजी के बच्चों ने म्यूजिक, डांस आदि के माध्यम से जंगल बुक खेल प्रदर्शित किया. इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि व विशेष अतिथियों ने शिक्षा के क्षेत्र,सही शिक्षा व इसके महत्व पर अपने मूल्यवान वक्तव्य पेश किये.