24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा चुनावों में भाजपा को मिलेगी भारी सफलता : डॉ शर्मा

सिलीगुड़ी. बंगाल में 2016 में होने वाले विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को भारी सफलता मिलेगी. हाल ही में संपन्न उपचुनावों में जिस प्रकार भाजपा के मतों में वृद्धि हुई है, उससे पार्टी कार्यकर्ताओं में व्यापक जोश है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री दिनेश शर्मा ने एक साक्षात्कार में यह बात कही. […]

सिलीगुड़ी. बंगाल में 2016 में होने वाले विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को भारी सफलता मिलेगी. हाल ही में संपन्न उपचुनावों में जिस प्रकार भाजपा के मतों में वृद्धि हुई है, उससे पार्टी कार्यकर्ताओं में व्यापक जोश है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री दिनेश शर्मा ने एक साक्षात्कार में यह बात कही. उन्होंने कहा कि फिलहाल पार्टी का पूरा ध्यान राज्य में संगठन को मजबूत करना और सदस्यता अभियान को पूरी लगन के साथ आगे बढ़ाना है.

श्री शर्मा ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि राज्य की जनता कांग्रेस, माकपा का शासन देख चुकी है और वर्तमान में तृणमूल सरकार की लीला भी देख रही है और हताश है. ऐसे में राज्यवासियों को भाजपा एक विकल्प के रूप में दिखाई दे रही है. यहां की जनता भी भाजपा को लाने के लिए तैयार है.

उन्होंने कहा कि मेरे दो दिवसीय बंगाल दौरे के दौरान विभिन्न स्थानों पर आयोजित जनसभाओं में उमड़ी लोगों की भीड़ भाजपा की लोकप्रियता दर्शा रही है. श्री शर्मा ने राज्य सभापति राहुल सिन्हा की प्रशंसा करते हुए कहा कि बंगाल में लगातार मजबूत हो रही भाजपा का श्रेय काफी हद तक श्री सिन्हा को जाता है. इससे पहले श्री शर्मा तथा राज्य सभापति ने शहर के गणमान्य व्यक्तियों, व्यापारियों, उद्योगपतियों तथा वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ कई विषयों पर चर्चा की तथा सुझावों का आदान-प्रदान किया. चर्चा में पार्टी की तरफ से सिलीगुड़ी जिला भाजपा अध्यक्ष रथीन्द्र बोस, ओमप्रकाश अग्रवाल (सीमी), सुशील रामपुरिया, सोनी शर्मा व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें