श्री शर्मा ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि राज्य की जनता कांग्रेस, माकपा का शासन देख चुकी है और वर्तमान में तृणमूल सरकार की लीला भी देख रही है और हताश है. ऐसे में राज्यवासियों को भाजपा एक विकल्प के रूप में दिखाई दे रही है. यहां की जनता भी भाजपा को लाने के लिए तैयार है.
उन्होंने कहा कि मेरे दो दिवसीय बंगाल दौरे के दौरान विभिन्न स्थानों पर आयोजित जनसभाओं में उमड़ी लोगों की भीड़ भाजपा की लोकप्रियता दर्शा रही है. श्री शर्मा ने राज्य सभापति राहुल सिन्हा की प्रशंसा करते हुए कहा कि बंगाल में लगातार मजबूत हो रही भाजपा का श्रेय काफी हद तक श्री सिन्हा को जाता है. इससे पहले श्री शर्मा तथा राज्य सभापति ने शहर के गणमान्य व्यक्तियों, व्यापारियों, उद्योगपतियों तथा वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ कई विषयों पर चर्चा की तथा सुझावों का आदान-प्रदान किया. चर्चा में पार्टी की तरफ से सिलीगुड़ी जिला भाजपा अध्यक्ष रथीन्द्र बोस, ओमप्रकाश अग्रवाल (सीमी), सुशील रामपुरिया, सोनी शर्मा व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.