दुर्गापुर : दुर्गापुर के सिटी सेंटर स्थित एक नेत्र अस्पताल में शनिवार को इलाज कराने गये मरीज के परिजनों की अस्पताल में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने बुरी तरह पिटाई कर दी, जिससे वहां उत्तेजना का माहौल बना हुआ है.घटना की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी सुरक्षागार्ड को हिरासत में ले लिया एवं स्थिति को नियंत्रित किया.
जानकारी के अनुसार दुर्गापुर इस्पात शहर के बी–जोन की रहने वाली सितारा देवी की आंख के ऑपरेशन के लिए उनके परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे थे. मरीज के अस्पताल में भरती होने के बाद सितारा की दो बेटी माला महतो एवं बीना चौधरी अपनी मां को देखने के लिए अस्पताल पहुंची, तभी अस्पताल के गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मी मनोज कुमार राम मोबाइल से दोनों बहनों की तस्वीर खींचने लगा.
आपत्ति जताने पर आरोपी ने मोबाइल में फोटो नहीं होने की बात कह कर मोबाइल को पटक दिया एवं दोनों बहनों को अस्पताल के अंदर जाने से रोकने लगा. घटना के बाद मौके पर अन्य सुरक्षा गार्ड पहुंच गये. मरीज के परिजन शिवशंकर महतो एवं हीरेन चौधरी भी मौके पर पहुंच कर घटना पर विरोध जताया. इसके बाद सुरक्षा गार्डो ने मिल कर शिवशंकर व हीरेन की बुरी तरह पिटाई कर दी.
घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी सुरक्षा गार्ड मनोज कुमार राम को हिरासत में ले लिया. घटना को लेकर अस्पताल परिसर में उत्तेजना है. माला महतो ने बताया कि सुरक्षा गार्ड हम बहनों की तसवीर खींच रहा था. जब हमने इसका विरोध किया, तो उसने अपना मोबाइल पटक तोड़ दिया एवं अस्पताल में घुसने पर रोक लगा दी.
अस्पताल प्रबंधन के डॉ. कौशिक मंडल ने बताया कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. सिक्रेट आई नामक सुरक्षा एजेंसी ने अस्पताल में सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति की है.