24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिनी बस चालकों के लिए सिरदर्द बने ऑटो

सांकतोड़िया : डिसरगढ़–बराकर रूट में ऑटो की संख्या बढ़ जाने की वजह से आमदनी प्रभावित होने से परेशान मिनी बस चालकों ने शनिवार को डिसरगढ़ नदी घाट पर कई घंटे तक मिनी बसों का परिचालन ठप कर दिया. इस वजह से यात्रियों को परेशानियां ङोलनी पड़ीं. मामले को स्थानीय पार्षद अंजन मंडल ने सुलझाने का […]

सांकतोड़िया : डिसरगढ़बराकर रूट में ऑटो की संख्या बढ़ जाने की वजह से आमदनी प्रभावित होने से परेशान मिनी बस चालकों ने शनिवार को डिसरगढ़ नदी घाट पर कई घंटे तक मिनी बसों का परिचालन ठप कर दिया.

इस वजह से यात्रियों को परेशानियां ङोलनी पड़ीं. मामले को स्थानीय पार्षद अंजन मंडल ने सुलझाने का काफी प्रयास किया पर कोई परिणाम नहीं निकला. बाद में आसनसोल मिनी बस संगठन के मंगलवार तक समस्या का हल निकाले जाने के आश्वासन पर बसों का परिचालन शुरू किया.

जानकारी के मुताबिक डिसरगढ़बराकर रुट पर काफी संख्या में ऑटो चलते हैं. इनमें से कुछ झारखंड नंबर वाले हैं जबकि कुछ बंगाल नंबर वाले हैं. मिनी बस चालकों का कहना ऑटो चलने के कारण मिनी बसों में यात्रियों का चढ़ना कम हो गया है. इससे उनकी आमदनी प्रभावित हो रही है. उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

आरोप है कि झारखंड नंबर वाले अधिकतर ऑटो हैं, जो बिना टैक्स दिए यात्रियों को ढो रहे है. इससे राज्य सरकार को राजस्व की हानि हो रही है. सिर्फ बंगाल के नंबर प्राप्त ऑटो चले, तो विशेष परेशानी नहीं होगी. रात में ये ऑटो चालक भाड़े में भी वृद्धि कर देते हैं. इधर ऑटो चालकों का कहना है कि यह उनकी रोजी रोटी का सवाल है.

मामले को सुलझाने के लिये पहुंचे पार्षद अंजन मंडल ने कहा कि मामले में सोच विचार कर ही कोई निर्णय लिया जाएगा. मिनी बस चालकों ने पार्षद की बात नहीं मानी, तो पार्षद गुस्से में वहां से चल दिये. बाद में आसनसोल मिनी बस संगठन के मंगलवार तक ठोस नतीजे पर पहुंचने के आश्वासन पर लगभग छह घंटे बाद बसों का परिचालन शुरू किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें