सिलीगुड़ी: पंचायत चुनाव दार्जिलिंग जिला में नहीं हो रहा, लेकिन असर यहां के शिक्षण संस्थानों पर दिख रहा है. सिलीगुड़ी दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेंट जोसेफ स्कूल माटीगाढ़ा, सिलीगुड़ी डॉन बास्को स्कूल आदि स्कूल बसों को पंचायत चुनाव के लिए इस्तमाल किया जा रहा है.
इसके कारण 22 से 26 तक स्कूले बंद रहेंगे. अगस्त में छात्रों के अर्धवार्षिक परीक्षा भी होने वाले है. प्रशासन के इस कदम से विद्यालय प्रशासन और अभिभावक दोनों परेशान है. इस संबंध में सिलीगुड़ी महकमा शासक रचना भगत का कहना है कि अन्य जिलों में चुनाव है लेकिन हमें इसके लिए सिलीगुड़ी से मदद करना पड़ेगा. चुनाव मुख्य है. हमारी मजबूरी है कि स्कूल बसों का इस्तमाल करना. हम अन्य निजी बसों व गाड़ियों का भी चुनाव के लिए इस्तमाल कर रहें है.
गार्जियन फोरम के अध्यक्ष संदीपन भट्टाचार्य ने कहा कि चुनाव कहीं हो, और उसका खामियाजा दूसरे जिलों को उठाना पड़े यह ठीक नहीं. एक सप्ताह स्कूल बंद होने से काफी दिक्कत होगी. वैसे ही बीच-बीच में हड़ताल व मौसम के कारण स्कूल बंद रहता है. अभिभावक दीपिका विश्वास ने कहा कि प्रशासन के इस कदम से लगता है कि वह पठन-पाठन के प्रभाव को महत्व नहीं दे रही है.