27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी गेट के निर्माण पर माकपा ने उठाये सवाल

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में चार स्थानों पर सिलीगुड़ी गेट के निर्माण को लेकर माकपा ने सवाल उठाया है. माकपा नेताओं का कहना है कि गैर-योजनागत तरीके से इन गेटों का निर्माण हो रहा है और इसके निर्माण में सरकारी धन की बर्बादी हो रही है. माकपा नेता तथा पूर्व मंत्री अशोक भट्टाचार्य ने कहा कि सिलीगुड़ी […]

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में चार स्थानों पर सिलीगुड़ी गेट के निर्माण को लेकर माकपा ने सवाल उठाया है. माकपा नेताओं का कहना है कि गैर-योजनागत तरीके से इन गेटों का निर्माण हो रहा है और इसके निर्माण में सरकारी धन की बर्बादी हो रही है. माकपा नेता तथा पूर्व मंत्री अशोक भट्टाचार्य ने कहा कि सिलीगुड़ी के प्रवेश द्वार चार स्थानों पर उत्तर बंगाल विकास मंत्रलय ने इन गेटों के निर्माण का काम शुरू किया है.

इसके निर्माण में करीब 4 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं. राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद से ही तृणमूल कांग्रेस की सरकार कोई विकास की योजना पर काम न कर गैर-जरूरी कामों पर सरकारी रुपये खर्च कर रही है. उत्सव, मेला आदि के आयोजन पर करोड़ों रुपये खर्च किये जा रहे हैं. जबकि दूसरी तरफ विकास कार्यो की उपेक्षा की जा रही है. श्री भट्टाचार्य कहा कि सिलीगुड़ी में पुलिस कमिश्नरेट के सामने, मिनी सचिवालय उत्तरकन्या के निकट, 31 नंबर राष्ट्रीय सड़क पर सालुगाड़ा में तथा 55 नंबर राष्ट्रीय सड़क दागापुर में इन गेटों का निर्माण कार्य चल रहा है.

श्री भट्टाचार्य ने कहा कि केन्द्र सरकार राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रधानमंत्री चतभरुज सड़क योजना के तहत फोर लेन का सड़क बनायेगी. अगर फोर लेन के सड़क निर्माण का काम शुरू होता है, तो पुलिस कमिश्नरेट के सामने, उत्तरकन्या के निकट तथा सालुगाड़ा में बनाये जा रहे सिलीगुड़ी गेट को तोड़ना पड़ेगा. ऐसी स्थिति में इन गेटों के निर्माण का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने शीघ्र ही इन गेटों का निर्माण कार्य बंद करने की भी मांग की. उन्होंने निर्माण कार्य पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि गेट के निर्माण पर कानूनी पहलुओं का भी पालन नहीं किया गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसी भी प्रकार के निर्माण के लिए एनएचएआई से अनुमति लेना जरूरी है. उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव को यह बताना चाहिए कि सिलीगुड़ी गेट के निर्माण के लिए एनएचएआई की अनुमति ली गई है या नहीं. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि सिलीगुड़ी में तमाम तरह की नागरिक सेवाएं बदहाल है. विभिन्न वार्डो में विकास के काम रूके हुए हैं. धन के अभाव में कई पुरानी परियोजनाओं का काम रोक दिया गया है. ऐसी स्थिति में राज्य सरकार को गैर-जरूरी कार्यो पर धन की बर्बादी न कर विकास परियोजनाओं पर धन खर्च करना चाहिए.

क्या है मामला

सिलीगुड़ी शहर में प्रवेश करने के लिए चार प्रमुख मार्गो पर उत्तर बंगाल विकास मंत्रलय द्वारा इन दिनों प्रवेश द्वार बनाने का काम किया जा रहा है. इसे सिलीगुड़ी गेट का नाम दिया गया है. बागडोगरा से सिलीगुड़ी आने के क्रम में उत्तरायन के निकट, जलपाईगुड़ी से सिलीगुड़ी आने के क्रम में उत्तरकन्या के निकट, डुवार्स एवं गंगतोक से सिलीगुड़ी आने के क्रम में सालुगाड़ा के निकट तथा दाजिर्लिंग से सिलीगुड़ी आने के क्रम में दागापुर के निकट इन प्रवेश द्वारों के निर्माण का काम चल रहा है. इस पर कुल तीन करोड़ 96 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. प्रवेश द्वार को सीमेंट एवं कंक्रीट से बनाया जायेगा और बाद में फाइवर ग्लास से इसकी सजावट की जायेगी. सभी स्थानों पर जोर-शोर से काम चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें