सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी चेस एकेडमी द्वारा तीन जनवरी से दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.इस प्रतियोगिता में पूरे उत्तर बंगाल से करीब 100 प्रतियोगी हिस्सा लेंगे.प्रतियोगिता को तीन वर्गो में बांटा गया है.
आज सिलीगुड़ी में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उक्त आशय की जानकारी देते हुए एकेडमी के सदस्य श्यामल चक्रवर्ती ने बताया कि हरेक वर्ग में विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी के साथ नगद इनाम भी दिये जायेंगे.इसके अलावा खिलाड़ियों को आकर्षक उपहार भी दिये जायेंगे.श्री चक्रवर्ती ने आगे बताया कि सिलीगुड़ी सहित पूरे उत्तर बंगाल में प्रतिभाओं की कोइ कमी नहीं है.
इन्हें यदि मौका मिले तो यह लोग भी कमाल दिखा सकते हैं.इस प्रतियोगिता के आयोजन का उद्ेश्य उन्होंने उत्तर बंगाल में शतरंज को बढ़ावा देना बताया.संवाददाता सम्मेलन में माल्यबन सरकार,देवजीत कविराज तथा शंकर साहा भी उपस्थित थे.