सिलीगुड़ी: ‘आशा की किरण’ (सनराइज, लाइट ऑफ होप) नामक गैर-राजनैतिक युवा संगठन ने सिलीगुड़ी वासियों को स्वच्छ शहर का आशा दिखायी है. साथ ही प्रत्येक रविवार को शहर सफाई का बिड़ा उठाया है.
स्वच्छ शहर मुहिम के पहले दिन युवा समाजसेवी शिव देव गुप्ता, सबलु प्रसाद गुप्ता, अमित साह के अगुवाई में वार्ड नंबर तीन के 50 से भी अधिक युवा शामिल हुए और गुरुंगबस्ती स्थित बुद्ध गुंफा से वीर जवान मूर्ति तक सड़क, नालों की सफाई कर स्वच्छ शहर का संकल्प लिया.
वहीं, भाजपा की युवा विंग भारतीय जनता युवा मोर्चा की सिलीगुड़ी जिला इकाई के बैनर तले सिलीगुड़ी कोर्ट की गंदगी साफ की गयी. इसके बाद युवा भाजपाई सिलीगुड़ी के बस्ती इलाके एवं डेंगु प्रभावित इलाकों का भी समय-समय पर सफाई करने की बात हाल ही में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए युवा नेता अभिजीत राय चौधरी, कन्हैया पाठक, अमित जैन, अविनाश सिंह व अन्य नेताओं ने कही है.