सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम के अंतर्गत गंगा नगर की रहनेवाली सुशिला देवी ने खालपाड़ा टीओपी के पुलिस कर्मचारियों पर अपमानित करने का आरोप लगाया है.
उन्होंने इस मामले में सिलीगुड़ी थाने में एक शिकायत भी दर्ज करायी है. सुशिला देवी ने पुलिस में दर्ज करायी गयी अपनी शिकायत में कहा है कि कल रात के करीब एक बजे खालपाड़ा टीओपी के सात से आठ पुलिस वाले उनके घर आये और उनके साथ तथा उनकी बहू गुड़िया गुप्ता के साथ गाली-गलौच करनी शुरू कर दी. इस दौरान घर में कोई भी पुरुष सदस्य मौजूद नहीं थे.
उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिसवालों पर नशे में धूत रहने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि पुलिस कर्मचारियों ने उनके घर के दरवाजे तोड़ दिये और घर के अन्य सामानों को भी इधर-उधर बिखेर दिया. उन्होंने इस पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है.