मिरिक : बिजनवारि खण्ड अन्तर्गत लामागांव वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित लामागांव गोल्ड कप, सीजन-6 इस बार भी रोचक ढंग से आरम्भ हुआ. पुलबजार थाना प्रभारी मन्तोष सरकार के प्रमुख आतिथ्य में शुरु हुए इस प्रतियोगिता के उदघाटन मैच के दौरान राजमान गुरुंग (पुलिस अधिकारी), ज्ञानेन्द्र योक्सो (सह-प्राध्यापक, गोरुबथान डिग्री कॉलेज) समेत कई लोग उपस्थिति थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
लामागांव गोल्ड कप के सीजन-6 का शुभारंभ
मिरिक : बिजनवारि खण्ड अन्तर्गत लामागांव वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित लामागांव गोल्ड कप, सीजन-6 इस बार भी रोचक ढंग से आरम्भ हुआ. पुलबजार थाना प्रभारी मन्तोष सरकार के प्रमुख आतिथ्य में शुरु हुए इस प्रतियोगिता के उदघाटन मैच के दौरान राजमान गुरुंग (पुलिस अधिकारी), ज्ञानेन्द्र योक्सो (सह-प्राध्यापक, गोरुबथान डिग्री कॉलेज) समेत कई लोग […]
कार्यक्रम की शुरुआत प्रमुख अतिथि के हाथों दीप प्रज्ज्वलन से हुई. इसके बाद आयोजन समिति की ओर से बृद्ध नागरिको को कंबल दिया गया. फिर कैजले निवासी पेमु तामांग ने रोचक नृत्य प्रस्तुत किया. आज खेला गया पहला मैच कालेबुंग फुटबॉल स्पोर्टिंग क्लब बनाम प्लेयिंग सेवन ,पशुपतिनगर,नेपाल के बीच हुआ. मैच के पहले हाफ में कालेबुंग की टीम एक गोल से आगे थी, लेकिन दूसरे हाफ मे नेपाल की टीम ने 2-1 से मैच जीत लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement