मिरिक : गोजमुमो ने तराई क्षेत्र में पार्टी के विस्तार तेज कर दिया है. विनय-अनित गुट गोजमुमो में नवराज छेत्री के शामिल होने के बाद तराई क्षेत्र से गोजमुमो में शामिल होनेवाले समर्थकों की संख्या में तेजी आयी है.
Advertisement
गोरामुमो के 30 परिवारों ने थामा गोजमुमो का दामन
मिरिक : गोजमुमो ने तराई क्षेत्र में पार्टी के विस्तार तेज कर दिया है. विनय-अनित गुट गोजमुमो में नवराज छेत्री के शामिल होने के बाद तराई क्षेत्र से गोजमुमो में शामिल होनेवाले समर्थकों की संख्या में तेजी आयी है. इसी क्रम में मंगलवार को तराई के दक्षिण चेगा बस्ती में गोरामुमो के तीस परिवारों ने […]
इसी क्रम में मंगलवार को तराई के दक्षिण चेगा बस्ती में गोरामुमो के तीस परिवारों ने गोजमुमो का दामान थामा. गोरामुमो के दक्षिण चेगा अध्यक्ष मन बहादुर छेत्री सहित उपाध्यक्ष धन बहादुर छेत्री, सलाहकार दीपेन्द्र मगर , जिएनदब्लुयु अध्यक्ष दर्पना मगर , सचिव शिक्षा गुरुंग, उषा विश्वकर्मा , कोषाध्यक्ष ललिता छेत्री , समेत यूनिट के काण्छा कार्कि , टीका बहादुर छेत्री, जिएनएसएफ अध्यक्ष दिवस खवास, विकास छेत्री, उमेस थापा समेत के तीस परिवारों ने गोजमुमो में शामिल होकर झंडा थामा.
इस दौरान गोजमुमो के मिरिक महकमा समिति के संगठन सचिव नवराज छेत्री ने बताया कि हि तराई क्षेत्र में विकास के काम को सुचारु करने के लिये गोजमुमो केंद्रीय अध्यक्ष विनय तामांग और महासचिव अनित थापा प्रतिबद्ध हैं. कार्यक्रम मे गोजमुमो के केंद्रीय सदस्य बिन्दकुमार प्रधान, जीवन थापा, सरण प्रधान, रणदीप मोक्तान, विमल शर्मा समेत अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement