स्थानीय लोगों ने एक आरोपी को पकड़कर की जमकर धुनाई, अस्पताल में भर्ती
मालदा : बैंक अधिकारी से दिन दहाड़े आग्नेयास्त्र की नोंक पर बदमाशों ने 3 लाख 25 हजार रुपये लूट लिये. हालांकि इस दौरान स्थानीय लोगों ने तीन में से एक अपराधी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटायी की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल मंजूर आलम नामक अपराधी अस्पताल में चिकित्साधीन है.
वह चांचल इलाके का निवासी है. गुरुवार की रात नौ बजे के करीब यह घटना हरिश्चंद्रपुर थानांतर्गत भालुका ग्राम पंचायत के फतहपुर इलाके में हुई है. आरोपी को भालुका के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. हालांकि खबर लिखे जाने तक रुपये से भरा बैग बरामद नहीं हो सका था. पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि उसके साथ अन्य दो साथी थे कालू शेख और लुक्का शेख. यही बाइक पर सवार होकर रुपये के साथ फरार हो गये थे.
पुलिस ने बताया कि गुरुवार की रात को बंगीय ग्रामीण विकास बैंक की फतहपुर शाखा के अधिकारी तपन मंडल मोटरबाइक पर घर लौट रहे थे. उनके पास बैग में ग्राहकों के तीन लाख 25 हजार रुपये थे. रास्ते में तीनों बदमाशों ने उनकी बाइक को रोककर आग्नेयास्त्र सटा दिया. उसके बाद रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो रहे थे. इसी बीच अधिकारी के शोर मचाने से आसपास से लोग जमा हो गये और उन्होंने मौके से ही बाइक पर पीछे बैठे मंजूर आलम को पकड़कर खींच लिया. उसके बाद उसकी जमकर पिटायी करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया. तपन मंडल ने बताया कि बैंक में सुरक्षा की व्यवस्था नहीं रहने से वे ग्राहकों के रुपये घर ले जा रहे थे.
बदमाशों के चेहरे गमछे से ढके हुए थे. इसलिये उनका चेहरा नहीं पहचान सके. पुलिस ने एक बदमाश को आक्रोशित जनता के हाथ से छुड़ाया. उसे बेहद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है. चांचल के एसडीपीओ सजल कांति विश्वास ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है. बाकी आरोपियों की तलाश चल रही है.