दिनहाटा : दिनहाटा दैनिक सोशल वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन की पहल पर दुर्गापूजा में जरुरतमंद लोगों के लिए पांच दिवसीय नि:शुल्क कपड़ा बाजार लगाया जा रहा है. शहर के थाना मोड़ इलाके में शनिवार को महालया के दिन से शुरू होकर पंचमी पूजा के दिन तक बाजार लगेगा. इसमें इलाके के जरुरतमंद परिवारों के सदस्य अपनी पसंद से शर्ट-पैंट, महिलाओं की साड़ी व चुड़िदार, बच्चों के कपड़े आदि ले सकते है.
इसके लिए कोई कीमत चुकानी नहीं होगी. संगठन की ओर से मृत्यूंजय बनर्जी, राहुल दास, जयंत रूद्र, सौमिक विश्वास ने बताया कि दुर्गापूजा के आनंद में गरीब परिवारों को शामिल करने के लिए यह पहल की गयी है. इस बाजार में इन पांच दिनों के दौरान 500 से ज्यादा लोगों के लिए कपड़े मौजूद हैं. आयोजकों के उत्साह को देखते हुए कई स्वहृदय व्यक्ति नये व पुराने कपड़े इस बाजार में देने आ रहे हैं. इसी बीच बाजार को नये पुराने कपड़ो से सजा दिया गया है. सबकुछ ठीक ठाक रहा तो महालया की सुबह से इलाके में जरुरतमंद भी अपनी पसंद के पकड़े पाकर दुर्गापूजा का पूरा आनंद उठायेंगे.